
अब आशा करेगी मोबाइल पर मातृ एवं शिशु सेवाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग
भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती, प्रसूता एवं शिशुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाइन ट्रेकिंग, रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए पीसीटीएस मोबाइल एप तैयार करवाया है। जिसके माध्यम से जिले की 1904 आशाएं मोबाइल पर उनके क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की डे टू डे रिपोर्टिंग कर सकेगी। साथ ही इस कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।
इस संबंध में गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों का आमुखीकरण किया गया। इस एप के माध्यम से राज्य की आशा सहयोगिनी बच्चों एवं महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह अपटेड रहेगी। उन्हें पता रहेगा कि किस दिन किन बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण होना या किसी अन्य सेवा का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं और बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सकेगा। साथ ही इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य सूचकांकों में और सुधार होगा।
सीएमएचओ डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह एप आशा सहयोगिनियों के कार्य को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए विभाग की एक अभिनव पहल है। जिसे एनआईसी राजस्थान और डेमोग्राफर अनुभाग के माध्यम से तैयार करवाया गया है।
एप पर ये सेवाएं अपडेट की जाएगी
जिला आशा समन्वयक जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस एप पर आशा की ओर से मासिक कार्य योजना, एएनसी, पीएनसी/एचबीएनसी, टीकाकरण, नसबंदी, अन्तराल साधन की सर्विसेज की नामवार सूची, गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, प्रसव पश्चात देखभाल, शिशु टीकाकरण, बच्चों का ग्रोथ चार्ट, शिशु एवं मातृ मृत्युदर, बच्चों को 3, 6, 9, 12 व 15 माह पर दी जाने वाली एचबीवाईसी सेवाएं, महिला की पीसीटीएस आईडी को सर्च करने की सुविधा, सुझावपरक वीडियो, आशा को आशा सॉफ्ट के माध्यम से भुगतान की गई प्रोत्साहन राशि का विवरण तथा रेफर करने के लिए नजदीकी संस्थाओं की जिओ मैपिंग के माध्यम से जानकारी की सेवाएं उपलब्ध होगी।
Published on:
22 Jun 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
