21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने विमल कुण्ड में लगाई डूबकी, की पूजा-अर्चना

कामांं कस्बा के तीर्थराज विमल कुण्ड पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब पन्द्रह से बीस हजार श्रद्धालुओं ने तीर्थराज विमल कुण्ड में स्नान कर पूजा अर्चना की।

2 min read
Google source verification
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने विमल कुण्ड में लगाई डूबकी, की पूजा-अर्चना

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने विमल कुण्ड में लगाई डूबकी, की पूजा-अर्चना

भरतपुर. कामांं कस्बा के तीर्थराज विमल कुण्ड पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब पन्द्रह से बीस हजार श्रद्धालुओं ने तीर्थराज विमल कुण्ड में स्नान कर पूजा अर्चना की। विमल कुण्ड पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बुधवार रात से जारी हो गया। वही पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने कस्बेवासियों की ओर से इस पर्व पर तीर्थराज विमल कुण्ड पर पहुंचकर दुग्धाभिषेक किया। तीर्थराज विमल कुण्ड पर स्नान को लेकर भीड़ व यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी दौलत साहू ने डीग गेट, अक्खड़बाड़ी, टीले वाले हनुमान जी सहित तीर्थराज विमल कुण्ड के विभिन्न घाटों एंव परिक्रमा मार्ग में पुलिस बल तैनात किया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा तीर्थराज विमल कुण्ड पर आने वाले लोगों के लिए मीठे पानी की प्याऊ व भण्डारे का आयोजन हुआ। वहीं नगर पालिका की ओर से सफाई व रोशनी व्यवस्था का इंतजाम किया गया। तीर्थराज विमल कुण्ड में पानी की मात्रा कम होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ व स्नान के बाद पानी में ऑक्सीजन की कमी के कारण लाखों की संख्या में मछलियां मर गई। और स्नान के बाद विमल कुण्ड पर चारों ओर मरी हुई मछलियों की बदबू से वातावरण दूषित हो गया। मृत मछलियों को निकालने के लिए नगर पालिका के सफाई कर्मी लगे रहे।


ट्यूब में हथकढ़ ले जाते तस्कर पकड़ा

सीकरी पुलिस ने अवैध हथकढ़ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है। थानाधिकारी महेश मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक युवक ट्यूब में शराब भरकर बेचने की फिराक में गांव घमूडकी से सीकरी आ रहा है। सूचना पर पुलिस घमूडकी चौराहे पर पहुंची और नाकाबंदी की। इस बीच गांव घमूड़की की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर आरोपी बलदेव पुत्र ईश्वर सिंह रायसिख को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कब्जे से 80 लीटर अचैध हथकढ़ शराब की है।