21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा होगी पूरी, जानिए भरतपुर जिले में कहां आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री

पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य नदबई में एक जून से करेंगे रामकथा, बागेश्वर धाम करेंगे शिरकत, श्रद्धालु कर रहे इंतजार, तैयार किया जा रहा पांडाल

2 min read
Google source verification
बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा होगी पूरी, जानिए भरतपुर जिले में कहां आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम से मिलने की इच्छा होगी पूरी, जानिए भरतपुर जिले में कहां आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री

नदबई. तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य पदम विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज रामकथा करने नदबई आएंगे। कार्यक्रम में रामभद्राचार्य के शिष्य एवं बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन आगामी 1 जून से कस्बा स्थित सुभद्रा सेवाकुंज प्रांगण में होगा। उनके आगमन को लेकर नदबई क्षेत्र सहित लाखों भक्त पलकें बिछाए उनका इंतजार कर रहे हैं। वहीं रामकथा के आयोजन को लेकर भी कस्बे में भव्य तैयारियां की जा रही है।
आदर्श टैगोर शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामकथा में रामभद्राचार्य महाराज अपने श्री मुख से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जीवन गाथा का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता सुभद्रा देवी ने बताया कि रामकथा प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक 220 केवी बिजली घर के सामने सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण में होगा। शिक्षा समिति के निदेशक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में यज्ञ सम्राट बालक योगेश्वर दास बद्रीनाथ धाम, रामचंद्र दास उत्तराधिकारी तुलसीपीठ तथा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सहित अनेकों दिव्य संत कथामृत गाथा में भाग लेकर आशीर्वचनों से लाभान्वित करेंगे।
समिति के प्रधानाचार्य नरेश चंद शर्मा ने बताया कि 1 जून को सुबह 6.30 से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 2 जून को श्री राम जन्मोत्सव कथा, 3 जून को श्री राम बाललीला, 4 को विश्वामित्र आगमन व अहिल्योद्धार, सोमवार 5 जून को राम जानकी विवाह उत्सव, मंगलवार 6 जून को राम वनवास एवं केवट प्रेम, 7 जून को श्री भरत चरित्र के साथ ही 8 जून को सबरी प्रेम, बालीवध एवं सुंदरकांड तथा 9 जून शुक्रवार को रावण वध एवं श्री रामराज्याभिषेक की कथा का अमृत पान श्री मुख से कराया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में शनिवार 10 जून 2023 को महायज्ञ एवं प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रविवार 4 जून को रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।