3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादों में पंडोखर धाम संचालक: अधिवक्ता का आरोप…वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पी रकम

-दतिया मध्य प्रदेश के पंडोखर धाम में दरबार चलाने वाले महाराज गुरुशरण व उसके सेवादार पर ब्लैकमेल करने, डरा धमकाकर 50 हजार रुपए हड़पने का आरोप-भरतपुर के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दर्ज कराया मामला

2 min read
Google source verification
विवादों में पंडोखर धाम संचालक: अधिवक्ता का आरोप...वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पी रकम

विवादों में पंडोखर धाम संचालक: अधिवक्ता का आरोप...वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पी रकम

दतिया मध्य प्रदेश के पंडोखर धाम में दरबार चलाने वाले महाराज गुरुशरण एवं उनके सेवादार राजूखेर के खिलाफ अधिवक्ता दिनेशचंद शर्मा ने ब्लैकमेल करने व डरा धमकाकर 50 हजार रुपए छीन लेने एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का मामला साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराया है।
दर्ज कराई रिपोर्ट में सारस चौराहा रोजविला निवासी पीडि़त दिनेश चंद शर्मा ने कहा है कि उनकी पत्नी धार्मिक प्रवृत्ति की है। एक परिचित की सलाह पर वे एक अक्टूबर को दतिया मध्य प्रदेश के पंडोखर धाम में दरबार चलाने वाले गुरुशरण महाराज के पास पत्नी को साथ लेकर गए। जहां राजूखेर नाम के सेवादार ने पत्नी के नाम से 11 हजार रुपए की रसीद काटकर बताया कि 22 नवंबर को दरबार लगेगा तब आ जाना। जब हम दरबार में पहुंच गए तो वहां तैनात महाराज के बॉडीगार्डों ने रोक लिया और कहा कि कल आना। प्रार्थी ने कहा कि उसके पास 11 हजार रुपए की रसीद है। बाहर काफी दूर से पत्नी के साथ आया हूं। इस पर उन्होंने कहा कि 20 हजार रुपए और दें तो आपको अभी मिलवा देंगे। सेवादार ने कहा कि एक घंटे इंतजार करो। शाम 6.15 बजे जब मैंने कहा कि अब मिलवाओ तो सेवादारों ने धक्का मार दिया। जब मैंने जोर से बोला कि मैं एक वकील हूं, मिलकर ही जाऊंगा। आपने तो इस तरह गुमराह करके लूटमार मचा रखी है। इस पर गार्डों ने धक्का-मुक्का की। फिर गार्ड अंदर गए और कुछ देर बाद बाहर आए और कहा कि जिसके नाम से पर्ची है उसको अंदर भेजो। इस पर पत्नी को अंदर भेज दिया। जहां पत्नी से नाम, पते, व्यवसाय और परिवार के बारे में जानकारी कर ली गई। उसके बाद पत्नी को बाहर भेजकर कहा कि दरबार में आ जाना। जब दरबार में पहुंचे तो महाराज के सेवादारों ने कुछ प्रसाद खिलाया, प्रसाद खाने के बाद शरीर में अलग से अनुभूति हुई। गार्डो व सेवादारों ने कहा कि महाराज जी से तेज आवाज में बात नहीं करनी है और जैसा महाराज जी कहें उस पर हां कर लेना। दरबार में महाराज ने अपनी तेज व कडक़ आवाज में बात कर प्रार्थी को सम्मोहित कर लिया। मेरे पर्स में रखे नोटों के नंबरों के बारे में अपने बताये अनुसार हां करवाने लगा और प्रार्थी की पत्नी को भी बुला लिया तथा व्यापार व बच्चों के बारे में पूछने लगा। इस दौरान पूर्व नियोजित योजना के तहत षडय़ंत्रपूर्वक प्रार्थी को ब्लैकमेल कर नाजायज रकम हड़पने के इरादे से प्रार्थी के संबंध में गलत व अर्नगल बातें बताने लगा। तथा चेतावनी देने लगा कि उक्त सभी बातें रिकॉर्ड हो रहीं व जिनको वो लाइव भी कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल उक्त रिकॉर्डिंग को स्थानीय चैनल अभी-अभी भरतपुर ने फेसबुक पेज पर लायक व व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से वास्तविकता से हटकर बनावटी रूप से अवैध राशि की मांग की पूर्ति न होने पर वायरल कर दिया। इससे प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार का जीवन संकट में है।

यह भी पढ़ें : एमपी में बरसात पर पंडोखर सरकार की बड़ी भविष्यवाणी : https://www.patrika.com/indore-news/pandokhar-sarkar-big-prediction-on-rain-in-mp-8298432/

यह भी पढ़ें : दरबार में आई अर्जियों और समस्याओं का ऐसे समाधान करते हैं ... https://www.patrika.com/bhopal-news/pandokhar-sarkar-said-solve-the-problem-with-spirituality-8040546/

यह भी पढ़ें : ढाई साल बाद पूर्व मंत्री को पता चला हार का कारण, पंडोखर सरकार ... https://www.patrika.com/gwalior-news/bjp-leader-imarti-devi-meet-pandokhar-sarkar-video-viral-7852325/