18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर आरुषि मलिक ने संभाला पदभार

भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2005 बैच की अधिकारी डॉ. आरुषि अजेय मलिक ने बुधवार को जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
arushi malik

dm bharatpur

भरतपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2005 बैच की अधिकारी डॉ. आरुषि अजेय मलिक ने बुधवार को जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि डॉ. आरुषि अजेय मलिक का मंगलवार को भरतपुर जिला कलक्टर के पद पर स्थानान्तरण हुआ था। निर्वतमान जिला कलक्टर संदेश नायक को चुरू जिला कलक्टर के पद पर लगाया गया है। डॉ. मलिक इससे पूर्व अजमेर, झुंझुनंू, टोंक, चित्तौडगढ़ और डूंगरपुर जिला कलक्टर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं।

उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा कि सबसे पहले शहर समेत जिलेभर की समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। उसके बाद उनके समाधान की कोशिश की जाएगी। डॉ.मलिक ने पत्रिका से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को टालते हैं, वह उनसे आकर सीधे मिल सकते हैं। लोगों के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं। उनकी समस्याओं के साथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।