22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु औषधालय में दवाओं का टोटा, बेजुबानों को समय पर नहीं मिलता उपचार

भरतपुर. राज्य में पशुधन आरोग्य नि:शुल्क दवा योजना में दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं होने से पशुपालकों को परेशान होना पड़ता है। इसका कारण पहले डिमांड, फिर निदेशालय द्वारा स्वीकृत बजट के अनुरूप ऑर्डर भेजे जाते हैं।

2 min read
Google source verification
animal hospital

no medicin in animal hospital

भरतपुर. राज्य में पशुधन आरोग्य नि:शुल्क दवा योजना में दवाइयों की आपूर्ति समय पर नहीं होने से पशुपालकों को परेशान होना पड़ता है। इसका कारण पहले डिमांड, फिर निदेशालय द्वारा स्वीकृत बजट के अनुरूप ऑर्डर भेजे जाते हैं। ऑर्डर पर दवा कंपनी पशुऔधषि की आपूर्ति करती है। यह भी किस्तों में भेजी जाती है, इसलिए पशुपालकों को निराशा मिलती है। यह स्थिति भरतपुर जिले में भी देखी जा सकती है, जहां बेजुबानों के लिए दवा का टोटा बना रहता है।

जिले में वर्ष 2012 की गणना के अनुसार एक लाख 66 हजार 894 गाय, आठ लाख 36 हजार 220 भैंस, 65049 भेड़, एक लाख 23 हजार 391 बकरी हैं। इनके उपचार के लिए 75 पशुचिकित्सालय, 219 पशु उपकेंद्र, 07 पशुऔषधालय, जिला मुख्यालय पर एक पॉलीक्लिनिक है। लेकिन, दवाइयां समय पर नहीं आने पशुपालक निराश लौटते हैं। इस वर्ष जनवरी-फरवरी में भी दवाइयां नहीं होने से दिक्कत आई थी।

इसके चलते 50 से 60 लाख बजट की दवाइयों की डिमांड भेजी थी। इसमें से 30 लाख रुपए की दवाइयां भेजी गई। और दवा बाद में आईं। अब अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने स्वीकृत बजट के अनुरूप निदेशालय को 34 दवाइयों की आपूर्ति कराने की डिमांड स्वीकृत बजट के अनुरूप भेजी। इनमें से 16 तरह की दवाइयां भेजने के ऑर्डर दवा कंपनी को दिए गए। जहां से कुछ दवाइयां ही आई हैं। शेष का इंतजार है।

पशुओं के लिए एंटी रेबीज, एन्टोबायोटिक एनालजीन, मेलोक्सिनकेन, डाईसाईक्लोविन, एन्ड्रोफ्लोक्सोसिन, टेट्रा साइक्लिन वोलन आदि दवाएं स्वीकृत हैं। वर्तमान में फिनायल, खुजली का आईबर मोक्टिन इंजेक्शन, एमोक्सिल क्लॉक्सा, जेन्टामाइसिन आदि 34 दवाएं अनुपलब्ध हैं। इनमें से 61 दवाओं की डिमांड भेजी हैं। इनके अभाव में पशुपालक परेशान हो रहे हैं।

पशुपालन विभाग भरतपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश चौधरी का कहना है कि निदेशालय से स्वीकृत बजट के अनुरूप डिमांड दवाओं की डिमांड भेजी है। ऑर्डर दे दिए हैं, अब दवा कंपनी धीरे-धीरे आपूर्ति कर रही है। जल्द ही पशुचिकित्सालयों पर दवाइयां पहुंचाई जाएंगी।