भरतपुर. भरतपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूूरी तरह से तैयार है। पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने को मजबूती से काम कर रहे हैं। सरकार के विरोध के कारण सरकार बदलती है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोष व्याप्त है। सबसे बड़ा कारण है मोदी का नाम और काम, दूसरा कारण कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और परिश्रम। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था, ऐसे सारे काम हैं, इनके आधार पर जनता ने तय कर दिया है कि कांग्रेस को सरकार मुक्त कर दिया जाए। चुनावी वर्ष है केंद्र के नेताओं का आगमन होगा। प्रधानमंत्री का आगमन तीसरी बार होगा। भविष्य में बूथ महासम्मेलन के लिए वे भरतपुर संभाग में आएंगे। उनका आगमन कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाता है।
एमएसजे कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पूनियां ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आशीर्वाद इतना ही है कि आप सभी कुंआरों की जल्द शादी हो जाए, लेकिन खुश होने का काम है तो दुखी होने का भी है। शादी तभी होगी जब नौकरी लगेगी। तुम्हारे को छह-आठ महीने कुंवारा रहना पड़ेगा। बाद में इलाज मैं कर दूंगा। इनकी सूची बनाकर फेरे तो मुझे कराने पड़ेंगे। वो तो जिसको कहना है, उसको ही कहना है। एक मामला है, उसकी कहानी सुनाता हूं कि कोई लडक़े-लडक़ी की सगाई हो गई, तुम्हारी भी होगी। दोनों ने रीट की परीक्षा दी थी, सुभाष गर्ग के राजीव गांधी स्टडी सर्किल में ऐसी चीट हुई कि पेपर लीक हो गया, पेपर तभी लीक होता है जब सरकार लीक होती है। पेपर लीक हो गया, निरस्त हो गया। लडक़े ने लडक़ी को फोन किया शादी का क्या इरादा है। लडक़ी ने कहा कि रीट कैंसिल हो गई तो शादी का क्या काम है। जितने फार्मूले बताए, उनका यही उपाय है कि उनका इलाज कर देंगे। भरतपुर की भूमि का मान भी रखेंगे। महाराजा सूरजमल की धरती से ही मुझे छात्र राजनीति शुरू करने का मौका मिला। इसका मान रखा जाएगा।