19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ के नीचे से निकल रहा पानी, नालियों के अभाव में रास्ते पर फैल रही गंदगी

-जलभराव की समस्या से परेशान दुर्गानगर निवासी, विद्यार्थियों सहित आम लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल

2 min read
Google source verification
सडक़ के नीचे से निकल रहा पानी, नालियों के अभाव में रास्ते पर फैल रही गंदगी

सडक़ के नीचे से निकल रहा पानी, नालियों के अभाव में रास्ते पर फैल रही गंदगी

भरतपुर. शहर के दुर्गानगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या नासूर बनती जा रही है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। हालात यह हैं कि सडक़ के ऊपर ही नहीं अपितु नीचे होकर भी पानी निकल रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग सडक़ धंसने की संभावना के बीच मुश्किलों का सामना कर रहा हैं।
वार्ड 61 में शामिल दुर्गानगर में सडक़ और नालियों का कोई मेल नहीं दिखाई देता। यहां पर सडक़ नीची हो गई है और नालियां ऊंची हो गई है। अनेक स्थलों पर तो नालियां ही नहीं है, ऐसे में बारिश का और गंदा पानी सडक़ पर एकत्रित हो जाता है। जिसमें होकर स्थानीय लोगों को गुजरना पड़ता है। अनेक बार नीचे से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण लोग प्रदूषित पानी से गुजरने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना...
कॉलोनी में दुर्गानगर, बजरंगनगर व सुभाषनगर का पानी आता है, लेकिन उसके निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कॉलोनी की सडक़ पर फैलता रहता है। सडक़ के ऊपर की नाली निकाल दी है, जिनके कारण पानी रास्ते में भी भर जाता है। हालात यह हैं कि रास्ते पर सांप-बिच्छू आदि घूमते-घूमते घरों तक पहुंच जाते हैं।
-जितेन्द्र अग्रवाल, दुर्गानगर
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जलभराव के कारण मच्छरों का उपद्रव्य बढऩे लगा है। बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।
-गौरव अग्रवाल, स्थानीय
.............
नालियां नहीं होने के कारण गंदा पानी सडक़ पर फैल जाता है। ऐसे मे ंकिसी काम को घर से निकलना होता है तो उसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। बारिश में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं।
-ओमप्रकाश गुप्ता, स्थानीय
................
स्कूल में पढऩे वाले छोटे-छोटे बच्चों का गंदे पानी से निकलना मुश्किल हो जाता है। हालात यह हैं कि या तो अभिभावक उन्हें गोद में उठाकर स्कूल कर जाते हैं या फिर स्कूल की ओर से बच्चों को निकालने की व्यवस्था की जाती है।
नरेन्द्र चौधरी, स्थानीय
................
सडक़ नीची हो गई है और नालियां ऊंची हो गई हैं। ऐसें में कॉलोनी का पानी रोड पर ही फैला रहता है। पानी निकास नहीं होने के कारण रोड पर हमेशा स्थिति खराब रहती है।
-गोविंद गुप्ता, स्थानीय
.............
रोड पर भरे पानी के कारण स्कूल जाने बच्चों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। उन्हें लाने व ले जाने की विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है, क्योंकि बच्चों का पानी में गिरने का डर रहता है।
प्रीति, स्थानीय।