
भरतपुर में ई-मित्र(e-Mitra) संचालक आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर फर्जी पेंशन(fake pension) कराने का गोरखधंधा चला रहे हैं। अगर उक्त मामले की गंभीरता से जांच हो तो पेंशन स्कीम में गड़बड़झाले की पोल खुल सकती है। शिकायत की भनक लगते ही ई-मित्र संचालकों में खलबली मची हुई है और जिन लोगों ने ग़लत तरीके से पेंशन स्वीकृत करा ली है वे भी भयभीत नजर आ रहे हैं। ज्ञात रहे 2 फरवरी के अंक में राजस्थान पत्रिका ने ‘वृद्धावस्था पेंशन का प्रलोभन दे आधार कार्ड से कर रहे छेड़छाड़’ शीर्षक से ख़बर प्रकाशित की थी। जिसमें यह बताया गया था ई -मित्र संचालक मोटा पैसा लेकर आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर फर्जी तरीके से पेंशन करा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ललिता मुढिया के गांव नगला बाई निवासी हरज्ञान मीणा ने उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को लिखित शिकायत दर्ज करा कर बताया कि ललिता मूढिया में संचालित ई-मित्र संचालक ने उससे 6 हजार रुपए लेकर उसके आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर पेंशन स्वीकृत कराने का झांसा दिया। उसने बताया कि उक्त व्यक्ति ने तमाम लोगों के दस्तावेजों में उम्र बढ़ाकर पेंशन स्वीकृत कराई है। उपखंड अधिकारी की ओर से एक टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं अखबार में छपी खबर के आधार पर पंचायत समिति में कार्यरत आईटी सेल प्रभारी को जांच सौंपी है।
बता दें ललिता मूढिया में ललिता मूढिया, बाई, गंधार , बेरी व रामनगर गांव शामिल हैं। इन पांच गांव में तकरीबन 995 पेंशनर्स हैं। ललिता मूढिया में 365, गंधार में 90, बाई में 202, रामनगर में 62 व वैरी में 227 पेंशनर्स हैं। जिनमें विधवा व वृद्धावस्था पेंशन को छोड़कर बड़ी तादाद में दिव्यांग पेंशन उठाने वाले लोग हैं। इनमें ऐसे लोग भी बड़ी तादाद में शामिल हैं जिन्होंने आधार कार्ड में उम्र बढ़ाकर पेंशन स्वीकृत कराई है। उक्त मामले में खंड विकास अधिकारी मुरारी गौतम से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आधार कार्ड का वेरीफिकेशन हम नहीं करते। इसका वेरीफिकेशन जिला स्तर पर डीओआईटी विभाग में होता है। फिर भी उक्त मामले व फर्जी पेंशन मामले की जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में अवैध बजरी से लदे 12 डंपर पकड़े
Published on:
04 Feb 2024 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
