20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीचर्स मोबाइल नहीं है तो न हो परेशान, ई-मित्र प्लस से करवाएं सारे काम

पेंशन सत्यापन से लेकर मोबाइल रिचार्ज, सभी सुविधाएं ई-मित्र प्लस मशीनों पर मिल रही हैं फ्री , भरतपुर में कुल 555 मशीन, इनमें 380 मशीन ग्रामीण क्षेत्रों में, हर माह मुख्य सचिव कर रहे ग्रामीणों से सीधे संवाद

2 min read
Google source verification
फीचर्स मोबाइल नहीं है तो न हो परेशान, ई-मित्र प्लस से करवाएं सारे काम

फीचर्स मोबाइल नहीं है तो न हो परेशान, ई-मित्र प्लस से करवाएं सारे काम

भरतपुर. सरकार को आमजन से जोडऩे में सरकारी ई-मित्र प्लस मशीनें संवाद में सेतु का कार्य कर रही है। सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो, चाहे आमजन से सरकार के अफसरों को जोडऩे की बात, ई-मित्र प्लस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
बता दें कि राज्य सरकार ने आमजन को सरकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए प्रदेश भर में ई-मित्र प्लस मशीनें लगवाई हैं। भरतपुर में कुल 555 मशीन हैं। इनमें 380 मशीन ग्रामीण क्षेत्रों में और बाकी भरतपुर शहर और कस्बों में है। इन मशीनों का लाभ यह है कि कोई भी व्यक्ति इन मशीनों से सरकारी योजनाओं की जानकारी कर सकता है। सरकारी योजनाओं में सत्यापन सहित योजनाओं में आवेदन और शिकायत की स्थिति तक का पता भी कर सकता है। यह मशीनें पूरी तरह नि:शुल्क है, इसलिए ई-मित्र पर पर खर्च होने वाला शुल्क की भी बचत होती है।
----
ग्रामीणों से सीधे जुड़ रहे मुख्य सचिव
वर्तमान में इन मशीनों के माध्यम से सरकार सीधे जनता से भी जुड़ रही है। हाल ही राज्य सरकार ने बजट प्रसारण को भी इन मशीन के माध्यम से लोगों को लाइव दिखाया। वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से हर माह ग्राम पंचायत स्तर तक ग्रामीणों से सीधे वार्ता कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। इससे ग्रामीणों को भी लाभ हो रहा है।
----
उपयोग करने में भरतपुर दूसरे नंबर पर
लगाई गईं ई-मित्र प्लस मशीनों का सबसे ज्यादा बेहतर उपयोग जिले में हो रहा है। बात योजनाओं की हो, चाहे अफसरों की ग्रामीणों से सीधे जुडऩे की। उपयोग लेने के मामले में आईं रैकिंग में भरतपुर ने जयपुर को भी पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि प्रथम स्थान पर दौसा जिला है।
----
ई-मित्र प्लस का यह भी फायदा
ई-मित्र प्लस पर कोई भी व्यक्ति मूल निवास प्रमाण, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु-प्रमाण पत्र, वैवाहिक प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण-पत्र सहित मेडिकल डायरी प्रिंट करा सकता है। इनके अलावा मोबाइल रीचार्ज, बिजली का बिल, पानी का बिल, जनआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन, चिरंजीवी योजना में नाम जुड़वाने का काम सहित अन्य कई कार्य भी इस मशीन के माध्यम से नि:शुल्क कर सकते हैं।
----
ई-मित्र पर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनमें अपडेशन के लिए शुल्क देना पड़ता है, लेकिन ई-मित्र प्लस मशीन आमजन के लिए फ्री है। कोई भी व्यक्ति स्वयं इस मशीन के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित उनके लाभ ले सकता है। यदि किसी को कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए कलक्ट्रेट में एक कर्मचारी को मशीन पर लगा रखा है। भरतपुर जिले में हमने इस मशीन का यूटिलाइज करते हुए सरकारी योजना के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद की।
पुष्पेंद्र सिंह कुंतल, उपनिदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, भरतपुर