
बिपरजॉय का इफेक्ट: भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
भरतपुर. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर विद्युत विभाग से लेकर सिंचाई विभाग आदि मुस्तैद हैं। सभी ने हर परिस्थिति से निपटने की तैयारियां कर ली हैं। विद्युत विभाग ने करीब 80 टीमें तैनात करके सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर, सिंचाई विभाग ने भी कंट्रोल रूम के साथ बांधों के गेटों में आयल एवं ग्रीसिंग से लेकर खाली कट्टे आदि की व्यवस्था कर ली हैं। दूसरी ओर, किसी भी क्षेत्र में पानी भरने की स्थिति से निपटने के लिए पंप सेटों की व्यवस्था पहले से ही कर ली है।
शहर में लगाई 15 टीमें
भरतपुर शहर की बात करें तो यहां पर विद्युत आपूर्ति करने वाली बीईएसएल की ओर से हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई हैं। बीईएसएल के जन सम्पर्क अधिकारी एसपी सिंह के अनुसार चेतावनी के चलते चार दिनों तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द दी गई हैं और सभी को हैडक्वार्टर नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, शहर में 15 टीमें लगाई गई हैं। मीटर से लेकर विद्युत खंभे व केबल आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी है।
हर परिस्थिति से निपटने को तैयार
भरतपुर जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा के अनुसार हर परिस्थिति से निपटने के लिए जिलेभर में करीब 65 टीमें तैनात की गई हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हैडक्वार्टर नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 13 सब डिवीजन हैं, जिनमें प्रत्येक में 5-5 टीमें लगाई गई हैं। सभी आवश्यक सामान उपलब्ध है। सभी कंट्रोल रूम सेवारत हैं। इनके अलावा, सभी सब डिवीजनों में एफआरटी टीम भी तैनात है। विद्युत खंभों से लेकर सभी प्रकार की तैयारियां हैं और हर परिस्थिति में विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने के प्रयास किए जाएंगे।
बांधों के गेटों पर की ऑयल व ग्रीसिंग
इसी प्रकार सिंचाई विभाग भी पूरी तैयारियों के साथ मुस्तैद हैं। जल संसाधन खंड भरतपुर के एक्सईएन बनयसिंह के अनुसार 22 कंट्रोल रूम कार्यरत हैं। बाढ़ के पानी से निपटने के लिए बांधों के गेटों को आसानी से खोला या बंद किया जा सके, इसके लिए ऑयल एवं ग्रीसिंग की गई हैं। साथ ही खाली कट्टों की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते आपात स्थिति में कट्टों में मिट्टी भरकर रेस्क्यू किया जा सके। दूसरी ओर, निचले स्थलों पर पानी भरने की स्थिति में पंप सेट की व्यवस्था की गई है।
22 तक बारिश की संभावना..
जयपुर मौसम विभाग केन्द्र के अनुसार डिप्रेशन सिस्टम पूर्व राजस्थान के अजमेर की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में रविवार से लेकर गुरुवार तक जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। रविवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को सुबह से ही धूप-छांव का दौर रहा तो शाम के समय बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा।
Published on:
19 Jun 2023 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
