लोकसभा चुनाव को लेकर एमएसजे कॉलेज में ईवीएम मशीनों को तैयार कर रहे कर्मचारियों का गुस्सा सूखी और पूरी और सब्जी में बदबू से फूट पड़ा। गुरुवार दोपहर कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और तहसीलदार से शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने एक पटवारी को निलंबित करने की धमकी दे डाली। इससे विवाद और बढ़ गया।
शहर के एमएसजे कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव की ईवीएम मशीन को पटवारी, गिरदावर एवं अन्य विभागों के करीब 500 कर्मचारी तैयार कर रहे हैं। जिला पटवार संघ के अध्यक्ष राजमोहन ने बताया कि बुधवार को प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को पूरी, सब्जी व एक मिर्च भोजन में दी गई। इसमें पूरी सूखी हुई थी और सब्जी में से बदबू आ रही थी। इसकी शिकायत लेकर वे पटवारी विजयपाल सिंह के साथ सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग भारती भारद्वाज व तहसीलदार अक्षय चेरवाल के पास पहुंचे, जहां पटवारी के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उसे निलंबित करने की चेतावनी दे डाली।