
अस्पताल में समय पर नहीं आते कर्मचारी तो कैसे होगा इलाज
सीकरी. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साकर्मियों की लेटलतीफी के अलावा मरीजों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है । इसकी शिकायत विधायक जवाहर सिंह बेढम से की गई है।
बेढम ने बताया कि सीकरी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साकर्मियों के समय पर नहीं आने तथा मरीजों से कर्मचारियों की ओर से अभद्रता करने की शिकायत आई थी। जिसपर चिकित्सा प्रभारी से जानकारी ली गई थी तथा प्रभारी को मरीजों से अभद्रता करने वाले कार्मिकों तथा अस्पताल में देरी से आने वाले कार्मिकों की एक बैठक लेकर कर्मचारियों को समय पर अस्पताल आने के लिए पाबंद करने तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया।
समय पर नहीं आए चिकित्सक
शिकायत के बाद जब कुछ कस्बेवासी राजकीय अस्पताल पहुंचे तो सुबह साढ़े नौ बजे तक चिकित्सक भी नहीं आए।
अस्पताल में स्टाफ की कमीजानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टाफ समेत लेवर रूम कार्मिकों की कमी है। बताया जा रहा है कि सीएचसी पर मरीजों की तादात अधिक होने पर भी कम स्टाफ से मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कस्बे के जिम्मेदारों ने ली जानकारी
राजकीय अस्पताल में हो रहीं अव्यवस्थाओं की विधायक से हुई शिकायत पर कस्बे के कुछ जिम्मेदार लोग सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे। जहां अव्यवस्थाओं पर प्रभारी अधिकारी से जानकारी की। लोगों ने प्रभारी से मरीजों को बाहर की दवाई लिखने, समय पर अस्पताल आने समेत मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की बात कही। जिसपर प्रभारी ने व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया । इस दौरान कस्बे के पवन मुखीजा, पिन्टू जैन, पन्नू शर्मा, गुरुबख्श सिंहावली, गज्जू सोलंकी, सुनील कपूर आदि मौजूद थे।इनका कहना...
..... सीएचसी पर मरीजों से दुर्व्यवहार एवं अव्यवस्थाओं की शिकायत पर सीएचसी प्रभारी से बात कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।
-जवाहर सिंह बेढम, विधायक, नगर
.... दो दिन पूर्व दोपहर बाद एक्सरे कराने को लेकर एक मरीज के साथ सहायक रेडियोग्राफर की मामूली नोंकझोंक हो गई थी। उसके बाद सोमवार को कस्बे के कुछ लोग अस्पताल आए थे । स्टाफ की कमी के बारे में बताया गया है । फिर भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है ।
-डॉ. महेश चेटीवाल, प्रभारी अधिकारी, सीएचसी सीकरी
Published on:
11 Dec 2023 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
