भरतपुर. हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर ला रही पुलिस व बदमाशों के बीच मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे हनुमान चौराहे पर मुठभेड़ हो गई। इसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। जबकि अटलबंध एसएचओ व डीएसटी प्रभारी की बुलेट फ्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी। गनीमत यह रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों को देहरादून से हिरासत में लेकर लौटते समय जब भरतपुर के हनुमान चौराहे पर बदमाशों को अनुसंधान अधिकारी थाना अटल बंध प्रभारी मनीष शर्मा को सुपुर्द किया जा रहा था, उसी दौरान फरार होने की नीयत से बदमाश तेजवीर ने डीएसटी कांस्टेबल जगदीश की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और तीनों बदमाश भागने लगे। गनीमत यह रही कि फायरिंग में एक गोली थानाधिकारी अटल बंध मनीष शर्मा एवं एक गोली डीएसटी प्रभारी की बुलेट फ्रूफ जैकेट पर जाकर लगी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की, इसमें तीनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें वापस हिरासत में ले लिया। उन्हें घायल अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।
तीन में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं बदमाश
पकड़े गए बदमाश हत्या का मुख्य आरोपी तेजवीर पुत्र सतवीर निवासी कौंरेर सहित युवराज पुत्र मुकेश निवासी रारह एवं बंटी पुत्र नैमसिंह निवासी नगला खुशहाल हैं। तेजवीर के खिलाफ 7, युवराज के खिलाफ 13 एवं बंटी के खिलाफ दो मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बदमाश तेजवीर फायरिंग करने का आदी है। हत्याकांड के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।