13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्च की खेती से कृषकों की संवर रही जिंदगी

  —हर वर्ष कमा रहे लाखों—मिर्ची की तीन किस्में भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत बुराना के खेतों में उगी हरी मिर्च खाने में भले ही काफी तीखी हो, लेकिन किसानों की जिंदगी में मिठास घोल दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
मिर्च की खेती से कृषकों की संवर रही जिंदगी

मिर्च की खेती से कृषकों की संवर रही जिंदगी

100 से ज्यादा किसान कर रहे मिर्च की खेती
मिर्च की खेती करने वाले किसान मोहन सिंह, रामवीर सिंह, परसराम, ओमप्रकाश, राकेश, महेश, सौदान सिंह सहित अन्य कई किसान दो सौ बीघा में मिर्ची उगा रहे हैं। यहां मिर्च की तीन किस्में एंजिल, ईगल और 508 की खेती हो रही है। इससे किसान को सालाना एक लाख रुपए की आमदनी हो जाती है।

500 युवाओं को मिल रहा रोजगार
इससे करीब 500 युवाओं को गांव में ही रोजगार मिल रहा है। गांव छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं है। पांच साल पहले किसानों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी।

15 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त
मिर्च की खेती के लिये 15 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा गर्म —आद्र् जलवायु उपयुक्त होती है। तथा फसल अवधि के 130 - 150 दिन के अवधि मे पाला नही पडना चाहिये। अच्छी जल निकासी वाली जीवांश युक्त दोमट भूमि सर्वोतम रहती है। असिंचित क्षेत्रों की काली मिट्टियाँ भी काफी उपज देती है। 3-4 बार जुताई करके खेत की तैयारी करें।

गुलशन सतीजा— रूपवास, भरतपुर