scriptगांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा, 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच | Female sarpanch in 14 out of 17 gram panchayats | Patrika News

गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा, 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

locationभरतपुरPublished: Sep 29, 2020 05:00:52 pm

Submitted by:

Meghshyam Parashar

-कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के देर रात तक आए सरपंच पद के चुनाव परिणाम

गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा, 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा, 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच

भरतपुर/कामां. पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सोमवार को हुए मतदान के बाद देर रात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। एक-दो स्थानों पर छिटपुट विवाद की स्थिति हुई, लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के कारण शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। रोचक बात यह है कि 17 में से 14 ग्राम पंचायतों में महिलाओं का कब्जा रहा है। मतदान केन्द्र के अन्दर मतदाताओं को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया गया। मतदान के प्रारम्भिक दो घंटों में 20.25 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे 44.10 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे 75.35 प्रतिशत रहा। शाम 5.30 बजे मतदान समाप्ति तक मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान करते हुए 87.40 प्रतिशत मतदान किया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल व एसपी डॉ. अमनदीप कपूर ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
गढ़ीझीलपट्टी से राहिला 484 वोट, कनवाड़ा में लक्ष्मी देवी 85, पाई से नीरज 50 वोट, विलग से कम्मो बेगम 1048 वोट, सोनोखर में फूलवती 131, बौलखेड़ा से रामवती 91 वोट, नौनेरा में संता 869 वोट, बामनी में अकीला 78 वोट, खेड़ली गुमानी में चहाना 22 वोट, सतवास में बृजलाल 171 वोट, जुरहरी में पूजा 238, नौगांवा में रसीलन 16 वोट, ऊदाका में सुबराती 100 वोट, लेवड़ा में एमना 818 वोट, ऐंचवाड़ा में लक्ष्मी देवी 132 वोट, अकाता में अमरसिंह 390, भंडारा में सब्बा 221 वोट से सरपंच बनी। उल्लेखनीय है कि कामां की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 19 सितम्बर को 157 नाम निर्देशन पत्र भरे गए। इनमें संवीक्षा के पश्चात 154 नामांकन पत्र वैध पाए गए। 54 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने के पश्चात 100 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए मैदान में रहे थे। ऐंचवाड़ा में चार, अकाता में आठ, बामनी में पांच, भंडारा में छह, बौलखेड़ा में सात, झीलपट्टी में पांच, जुरहरी में छह, कनवाड़ा में तीन, खेड़ली गुमानी में छह, लेवडा में तीन, नौंगावा में आठ, नौनेरा में छह, पाई में चार, सतवास में सात, सोनोखर में नौ, उदाका में नौ एवं विलग में चार प्रत्याशी मैदान में थे।
सर्वाधिक वोट से विलग व सबसे कम वोट से नौगांवा में सरपंच बनी

चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो 17 में से 11 पंचायतों में मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि हर जगह लगभग प्रत्याशियों की संख्या भी पांच से आठ बीच में थी। सबसे अधिक वोट से विलग से कम्मो बेगम सरपंच चुनी गई है। जबकि सबसे कम वोट से नौगांवा में रसीलन सरपंच बनी है। 14 महिला व तीन पुरुष सरपंच बने हैं। मेवात में इतनी महिलाओं का सरपंच बनना भी बदलाव की तस्वीर बयां करता है।
आज उपसरपंच पद पर मतदान

कामां पंचायत समिति की इन ग्राम पंचायतों में 29 सितम्बर को उपसरपंच पद का चुनाव किया जाएगा। द्वितीय चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति नगर की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 23 सितम्बर को नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। दो अक्टूबर को मतदान दलों की रवानगी होगी। तीन अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तत्काल पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। चार अक्टूबर को उपसरपंच पद का चुनाव किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो