22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल भरवाते ही कुछ दूरी पर सीज हो गए वाहनों के इंजन, पंप पर जमकर हंगामा

-सैकड़ों की संख्या में वाहनों के इंजन सीज होने की शिकायत, बोतल में डीजल-पेट्रोल भरने पर पानी की मिलावट की शिकायत, प्रशासन ने पंप की जांच कराई

3 min read
Google source verification
पेट्रोल भरवाते ही कुछ दूरी पर सीज हो गए वाहनों के इंजन, पंप पर जमकर हंगामा

पेट्रोल भरवाते ही कुछ दूरी पर सीज हो गए वाहनों के इंजन, पंप पर जमकर हंगामा

भरतपुर. शहर के काली की बगीची चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। पिछले करीब कुछ दिन से यहां पेट्रोल भरवाते ही वाहन मालिक बाइक या चौपहिया वाहन लेकर निकलते तो कुछ दूरी पर उनका इंजन सीज हो जाता। दुबारा वाहन ही स्टार्ट नहीं हो पाता था। ऐसे में वाहन मालिकों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया। मथुरा गेट थाना पुलिस व एसडीएम संजय गोयल ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया। साथ ही डीएसओ को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे प्रगति पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक मालिकों ने पंप पर आकर शिकायत करते हुए कर्मचारियों को बताया कि पेट्रोल भरवाने के कुछ देर बाद ही उनकी बाइक का इंजन सीज हो गया है। ऐसे ही चौपहिया वाहन चालक भी इसी तरह की शिकायत लेकर आने लगे। कुछ देर में ही करीब दो दर्जन से अधिक वाहन मालिक वहां पहुंच गए। पंप कर्मियों व वाहन मालिकों के बीच काफी देर तक जमकर कहासुनी हुई। सूचना पाकर मथुरा गेट थाना पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को समझाया, लेकिन वह नुकसान का मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। एसडीएम संजय कुमार गोयल ने मौके पर जाकर डीएसओ हिम्मत सिंह को बुलाया। डीएसओ ने जांच कर रिपोर्ट बनाई। इसके बाद वाहन मालिकों को नुकसान की क्षतिपूर्ति करने पर सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से भी पिछले दिनों कहा गया था कि प्रदेश में सभी ऑयल कंपनियों की ओर से पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल की मात्रा मिलाकर पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति की जा रही हैं, जिसकी सबसे अधिक मार डीलर्स पर ही पड़ रही हैं, साथ ही छवि भी खराब हो रही हैं क्योंकि एथनॉल पानी के संपर्क में आते ही पानी में मिल जाता है।

असल में यह हो सकता है गड़बड़ी का कारण

पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने का नवाचार आम लोगों पर भारी पड़ता जा रहा है। पेट्रोल भरवाने के बाद वाहनों के बंद होने की शिकायतें बढ़ती जा रही है। अगर आप दो पहिया और चार पहिया वाहन के मालिक हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपकी गाड़ी के टैंक में एक भी बूंद पानी की न हो वरना पंपों में मिल रहा नया एथेनॉल मिक्स पेट्रोल डलवाने के बाद आपकी गाड़ी झटके देकर बंद होने लगेगी, ऐसा ही पंप के टैंक के लिए भी है। इथेनॉल वाला पेट्रोल अगर एक बूंद पानी के संपर्क में भी आ जाता है तो इथेनॉल पानी बन जाता है। बताया गया है कि एथेनॉल, पानी, नमी या वाष्प के संपर्क में आते ही पानी में बदल जा रहा है। यह इंजन में रुकावट पैदा करता है।

ग्राहक बोले: हादसा होने से बचे लोग

प्रियंका निवासी सारस चौराहा ने बताया कि स्कूटी में 200 रुपए का पेट्रोल डलवाया। आरटीओ ऑफिस से आ रही थी। ट्रक व ऑटो के बीच स्कूटी बंद हो गई। हादसा होने से टल गया। अतरसिंह लखनपुर मां को दिखाने के लिए जनाना अस्पताल आया था। वहां से पेट्रोल भरवाने गया और रास्ते में ही गाड़ी बंद हो गई। वह पंप पर आकर रोने लगा। डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि तीन दिन पहले 3200 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। सिकंदरा पर गाड़ी सीज हो गई। इसके बाद कंपनी को फोन किया तो इंजन सीज मिला।

-22 सितंबर को ही इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की सप्लाई आई थी। वह पेट्रोल वाहनों में डलने के बाद ही इस तरह की शिकायत आई है। उससे पहले पुरानी सप्लाई का पेट्रोल जितने भी वाहनों में डाला गया था, उनमें से एक भी भी ग्राहक की कोई परेशानी सामने नहीं आई है। इसका सीधा सा मतलब है कि इथेनॉल मिक्स पेट्रोल में पानी के संपर्क में आने के कारण यह परेशानी आई है। कंपनी को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। कोई पंप मालिक पानी क्यों मिलाएगा क्योंकि उससे मशीन भी खराब हो जाएगी। हमारी ओर से कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। खुद अधिकारी भी यह बात मान चुके हैं।
भारत भूषण मीणा
संचालक पेट्रोल पंप