21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…दौड़ प्रतियोगिता के बाद फेंकी कुर्सियां, खेल में बेईमानी पर भिड़े

-भरतपुर जिले के नदबई में था कार्यक्रम, वीडियो में देखिये ऐसे हुई कुर्सियों की फेंक

Google source verification

भरतपुर. विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। इसको लेकर टिकट मांगने वालों की कतार लगी हुई है। भरतपुर जिले में संभावित उम्मीदवार जनता में अपनी पहचान बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम करा रहे हैं। नदबई विधानसभा के एंचेरा गांव में बीजेपी से टिकट मांगने वाले कार्यकर्ता की ओर से एक दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी। लोगों का आरोप था कि दौड़ में बेईमानी की गई है।
घटना 15 सितंबर की है। आज इसका वीडियो सामने आया है। 15 सितंबर को बीजेपी पार्टी से टिकट मांगने वाले कार्यकर्ता की ओर से एक दौड़ का आयोजन कराया जा रहा था। पंचायत स्तर पर दौड़ का कार्यक्रम करा रहे थे, लेकिन दौड़ के कार्यक्रम के बाद ही लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता ने लोगों को बहुत शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने, वह एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते रहे। इसका वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दौड़ की प्रतियोगिता करवाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता ने प्रतियोगिता में बेईमानी करवाई थी। इसलिए यह झगड़ा हुआ, बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने आदमी को प्रथम पुरस्कार दे दिया।