भरतपुर. डीग जिले के नगर थाने के गांव सोमसी में सोमवार को दलित समाज के बारातियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि घटना को 25 नवंबर को हुए मतदान से जोडकऱ देखा जा रहा है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि मतदान को लेकर एक समुदाय के लोगों ने उनके साथ झगड़ा कर मारपीट की है। जबकि पुलिस का पक्ष है कि झगड़ा बच्चों के विवाद से जुड़ा हुआ है। पीडि़तों का आरोप है कि बारात निकासी के दौरान एक समुदाय के लोगों ने झगड़ा कर दिया। इसमें बारातियों के साथ मारपीट कर दी गई। जबकि पुलिस का कहना है कि बारात जाने के बाद बच्चों के साथ झगड़ा हो गया था।