12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो… बैंक लूट की मंशा से घुसे बदमाश अलार्म बजने पर भागे, शाखा प्र्रबंधक पर किए फायर

- करीब सात-आठ लाख रुपए था कैश- चारों बदमाशों पर थे हथियार

2 min read
Google source verification
वीडियो... बैंक लूट की मंशा से घुसे बदमाश अलार्म बजने पर भागे, शाखा प्र्रबंधक पर किए फायर

वीडियो... बैंक लूट की मंशा से घुसे बदमाश अलार्म बजने पर भागे, शाखा प्र्रबंधक पर किए फायर

भरतपुर . पंजाब नेशनल बैंक शाखा लुधावई में गुरुवार दोपहर को लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने अलार्म बजने पर भाग निकले। भागते समय बदमाशों ने पीछा कर रहे शाखा प्रबंधक पर दो फायर किए। इसमें वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की घटना से एकबारगी यहां दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को एक बाइक पर नकाबपोश चार हथियारबंद बदमाश पहुंचे। इनमें से एक ने हेलमेट पहनने के साथ मुंह पर काला स्कार्फ बांध रखा था। बदमाश ने बैंक में घुसते ही हथियार निकाल लिया। बैंक में लगे कैमरे में बैंक के द्वितीय इंचार्ज धीरसिंह मीणा को बदमाश नजर आए। इस पर उन्होंने तुरंत अलार्म बजा दिया। अलार्म बजते ही बदमाश बैंक से बाहर दौड़े। अलार्म बजते ही स्ट्रांग रूम में गए शाखा प्रबंधक मेजर मनोज कुमार बाहर निकले और बदमाशों को पकडऩे के लिए दौड़ लगा दी। जैसे ही शाखा प्रबंधक नजदीक पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर फायर कर दिए। फायर होते ही वह नीचे झुक गए। इससे वह बाल-बाल बचे। भागते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने को दूसरा फायर किया और जयपुर की ओर एक ही बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना दोपहर हुई। पुलिस बैंक में लगे कैमरों से बदमाशों की तलाश में जुटी है। गुरुवार को बैंक में करीब सात से आठ रुपए का कैश था। लुधावई शाखा में प्रबंधक लगे मनोज कुमार सेना में मेजर रहे हैं।

यह बोले प्रत्यक्षदर्शी

बैंक में अपने कार्य से गए कुंवर सिंह ततामड़ ने बताया कि बैंक में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने अंदर घुसते ही हथियार तान दिया। इस समय महज चार-पांच ग्राहक ही थे। जैसे ही एक बदमाश ने हथियार निकाला तो द्वितीय शाखा प्रबंधक मीणा ने सायरन बजा दिया। ऐसे में बदमाश घबरा गए और बाहर की ओर दौड़े। अलार्म बजते ही मैं और बैंक मैनेजर मेजर मनोज कुमार बदमाशों के पीछे दौड़े। कुंवर सिंह ने बताया कि सभी बदमाशों के पास हथियार थे। बाइक पर बैठते समय यह एक बार गिर गए। हम बदमाशों के काफी नजदीक पहुंच गए थे। हम उन्हें दबोचने वाले ही थे कि इनमें से एक जने फायर कर दिया। इससे हम बाल-बाल बचे। दूसरी बार भी उन्हें पकडऩे का प्रयास किए, लेकिन वह फायर करते हुए भाग निकले। शाखा प्रबंधक बदमाशों के काफी नजदीक पहुंच गए थे, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले।

घुसते ही हो गया शक

बैंक में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। सैकिंड इंचार्ज धीरसिंह मीणा की नजर एलईडी पर चल रहे बैंक के कैमरों पर थी। बदमाश जैसे ही गेट से अंदर घुसे तो मीणा को उन पर शक हो गया। स्टाफ संभल पाता इससे पहले ही एक बदमाश ने हथियार तान दिया। वारदात को भांपते हुए मीणा ने अलार्म बजा दिया। ऐसे में बदमाश तुरंत बैंक से बाहर निकल गए।