18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…हेलमेट पहनकर आए बदमाश, इस तरह की व्यापारी पर फायरिंग

-सहमी रही दो महिला ग्राहक, देखिये घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो-रारह आरओबी पर बाइक लूटी, 35 मिनट बाद कोतवाली थाने से 100 मीटर दूर सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग

Google source verification

भरतपुर. गैंगवार से जूझ रहे शहर में सोमवार दोपहर 35 मिनट के अंदर बदमाशों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। पहले बाइक लूटी और फिर कोतवाली थाने से 100 मीटर दूर पुराना डाकघर के सामने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूट का प्रयास किया। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाकी तीन आरोपी भागने में सफल हो गए।
घटना कोतवाली से महज 100 मीटर दूर बड़ा बाजार की है। यहां दोपहर 2.05 बजे दो बाइकों पर सवार होकर चारों बदमाश सर्राफा की एक फर्म पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ पर पहुंचे। जहां दो बदमाश दुकान में घुस गए, दो सडक़ पर बाइक पर खड़े रहे। दुकान के भीतर घुसते ही एक बदमाश ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गोली दुकादार अजय सर्राफ पुत्र रमेश चंद सर्राफ की जांघ में लगी, इससे वह काउंटर के नीचे जा गिरा। बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार वहां पहुंच गए और उनमें से एक बदमाश को दबोच लिया, इसी दौरान उसके तीनों साथी बदमाश एक बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए भाग गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पब्लिक ने एक कट्टा और उसकी बाइक को जब्त कर लिया। उसकी जमकर पिटाई की और फिर रस्से से बांध दिया। सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल अजय सर्राफ को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिस वक्त बदमाश ने अजय सर्राफ पर फायरिंग की उस वक्त दुकान में एक दंपत्ति जेवरात खरीदारी के लिए बैठा था। दुकान पर अजय सर्राफ अकेला ही था, कुछ मिनट पूर्व ही उसका नौकर खाना खाने के लिए दुकान से निकला था।