20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भरतपुर में फिर फायरिंग, इस तरह वारदात कर भागे बदमाश

-23 दिन में तीसरी बार फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार

Google source verification

भरतपुर. बीती रात करीब 9 बजे जघीना गेट स्थित एक सरस बूथ पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाइक सवार तीन बदमाश फरार हो गए। वहीं उक्त मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी अमित उर्फ टेडा को गिरफ्तार कर लिया है। सरस बूथ संचालक ने थाना मथुरा गेट पुलिस में तीन युवकों के खिलाफ नामदज मामला दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडित पुष्कर सिंह पुत्र ध्रुवसिंह निवासी नगला फौजदार डीग हाल निवासी शिव नगर कॉलोनी भरतपुर ने कहा है कि वह 18 सितंबर की रात करीब 9 बजे शिव नगर स्थित किराए के मकान में बैठकर अकेला बीयर पी रहा था। सरस बूथ पर मेरा ***** सचिन बैठा हुआ था। कुछ युवक सिगरेट पीने बूथ पर आए, पैसों के लेन देन को लेकर उनके और साले सचिन के बीच कुछ विवाद गाली-गलौच हो गई। इस पर सचिन ने मुझे फोन किया तो मैं बूथ पर पहुंच गया। जहां अमित उर्फ टेडा सिगरेट पीता मिला, अमित के साथ बूथ पर आए एक लडक़े ने थाप थप्पड़ों से किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। इस पर दोनों को समझाकर भेज दिया। 10 मिनट बाद ही अमित टेडा, सोनू गडरिया व एक अन्य लडक़ा अपाची बाइक पर सवार हाकर आए, आते ही अमित ने मुझे नाम से आवाज लगाई, जिस पर मैं बूथ से बाहर निकला, उसी दौरान मेरे ऊपर कट्टा से जानलेवा फायर कर दिया, इससे मैं बाल-बाल बच गया, गोली बूथ पर जाकर लगी। मैं तुरंत बूथ की आढ़ लेकर नहर में छिप गया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। वहीं इस संबंध में थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाही करते हुए एक आरोपी अमित उर्फ टेडा को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6lm9