24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सोशल मीडिया पर लगती है हथियारों की मंडी…फायरिंग आम बात

मेवात में सोशल मीडिया पर हथियारों की मंडी, खाकी की लगाम बेअसर-विधायक के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग के बाद बड़ा सवाल...क्या कर रही है हमारी पुलिस, - छोटे-छोटे झगड़ों में इस्तमाल हो रहे अवैध हथियार

3 min read
Google source verification
यहां सोशल मीडिया पर लगती है हथियारों की मंडी...फायरिंग आम बात

यहां सोशल मीडिया पर लगती है हथियारों की मंडी...फायरिंग आम बात

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र में अवैध हथियारों का चलन दिनोंदिन बढ़ रहा है। हाल ये है कि लोग खुलेआम सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। जबकि पुलिस को इनकी जानकारी फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर मिलती है। अवैध हथियारों की ताजा बानगी नगर विधायक वाजिब अली की रैली के दौरान अवैध हथियारों से हुई फायरिंग की घटना है। ये घटना तब हुई जब रैली में तीन पुलिस थानों की पुलिस रैली में सुरक्षा व्यवस्था के तौर थी। मामले के किरकिरी होने पर पुलिस को बाद में रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार इलाके में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में कई लोग शामिल हैं। ये लोग पड़ोसी उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आते हैं। यह लोग देशी कट्टा 312 बोर, 315 बोर, बंदूक और देशी पिस्टल बेचते हैं। इन अवैध हथियारों का यहां अमूमन लड़ाई-झगड़ों में इस्तमाल होता है, जिससे कई बार लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

5 से 10 हजार में मिल रहा कट्टा

मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार आसानी से उपलब्ध हैं। यहां स्थानीय भाषा में देशी तमंचा को कट्टा बोलते हैं। जो यहां पर 5 से लेकर 10 हजार रुपए में मिल जाएगा। देशी कट्टा को वारदातों में ज्यादा इस्तमाल हो रहा है। इसकी वजह कीमत कम होना और यूपी से आसानी से यह हथियार पहुंच जाता है। मथुरा जिले का हाथिया समेत कई गांव अवैध हथियार बनाने के लिए कुख्यात हैं। वहीं, मेवात में भी कुछ गांवों में अवैध हथियार तैयार किए जाते हैं। पुलिस पहले कई बार इन इलाकों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ चुकी है।

अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल, नहीं किया गिरफ्तार

भरतपुर. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में मंगलवार को सीकरी क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी को गिर तार किए जाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए सीकरी निवासी ने बताया कि गांव के मुफीक पुत्र कमाल मेव निवासी रायपुर सुकेती थाना सीकरी का रहने वाला है। इस पर दर्जनों कई थानों में संगीन वारदातों के मामले दर्ज हैं। उसके घर के सामने होकर मु य रास्ता जाता है उसमें गांव को कोई भी व्यक्ति निकलता है। उसके साथ मारपीट करता है और हथियारों का भय दिखाता है। गांव की बहन-बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करता है। यह एक आदतन अपराधी है। पुलिस में ऊंची पहुंच होने के कारण थाना सीकरी में जब इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं तो थाने में गांव के लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है। सरेआम अवैध हथियार लेकर घूमता है। इससे गांव के लोगों को भय के साय में रहना पड़ता है। इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत कानूनी कार्यवाही करे। इससे गांव का वातावरण स्वच्छ हो और सुख शांति रह सके।

इधर, पूर्व विधायक ने जिला कलक्टर को लिखा पत्र

नगर. क्षेत्रीय विधायक वाजिब अली के स मान समारोह के दौरान निकाली गई रैली में समर्थकों की ओर से की फायरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र की पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर ने रैली में मौजूद पुलिस व एसडीएम और तहसीलदार पर भी कार्रवाई की मांग लेकर जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उधर, मामले में अभी तक कोई गिर तारी नहीं हुई है। पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा कि 26 मार्च को क्षेत्रीय विधायक वाजिब अली का स मान समारोह आयोजित हुुआ। जिसमें विधायक के समर्थकों ने स मान रैली में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग कर दी। रैली में पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन के एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद थे। अधिकारियों के सामने ही समर्थकों ने फायरिंग की और अधिकारी मूकदर्शक बनी रहे। फायरिंग करने वाले आरोपियों के साथ साथ एसडीएम और तहसीलदार समेत रैली में शामिल अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि 26 मार्च को क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को लेकर एक स मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक का जगह-जगह स्वागत किया गया था। इस दौरान विधायक समर्थकों ने खुशी में हथियारों से फायरिंग कर दी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में विधायक के दो रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।