
बजरी माफिया बेकाबू, पुलिस पर 4 चार दिन में दूसरी दफा फायरिंग
भरतपुर. धौलपुर-भरतपुर मार्ग स्थित यूपी बॉर्डर की चौकी घाटौली पर सोमवार रात देर पुलिस नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की ओर से ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में चंबल की प्रतिबंधित लेकर आ रहे बजरी माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस बीच बजरी माफिया ने लोग वाहनों को लेकर रूपवास की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह भाग निकले। पुलिस ने बाद में गांव खानसूरजापुर के पास जंगल से दो ट्रेक्टर व 3 ट्रॉलियों जब्त किया, जिन्हें बजरी माफिया के लोग छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस पर इस चौकी पर फायरिंग की चार दिन में यह दूसरी वारदात है। इससे पहले बजरी माफिया के लोगों ने एक जनवरी की तड़के पुलिस पर फायङ्क्षरंग कर दी थी।
थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि चंबल की प्रतिबंधित अवैध बजरी परिवहन को रोकने के लिए सोमवार-मंगलवार रात करीब 2 बजे यहां आरएसी चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी पहुंचे और आरएसी जाब्ते के साथ नाकाबंदी की। रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर धौलपुर की ओर से अवैध चम्बल बजरी भरे 15-20 ट्रेक्टर ट्रॉली आते दिखाई दीं। पुलिस ने इन्हें रोकने का इशारा दिया। लेकिन बजरी माफिया ने पुलिस जाब्ते पर ट्रेक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया और फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से पुलिस ने बचाव में आरएसी के दो कांस्टेबलों ने दो फायर कर दिए। इसके बाद भी बजरी माफिया बेरीकेड्स तोड़ ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को रूपवास की ओर भगा ले गए। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जिस पर थाना प्रभारी मय जाब्ते पहुंचे और ऊंचा नगला की तरफ भाग रहे बजरी माफिया का पीछा किया। पुलिस टीम वापस गांव खानसूरजापुर के जंगल की तरफ पहुंची, जहां दो ट्रेक्टर व तीन ट्रॉली चंबल बजरी लदी खड़े दिखे। जबकि बजरी माफिया के लो नहीं मिले। पुलिस ने मौके पर लवारिस मिले एक ट्रेक्टर जब्त कर चेक किय तो मडगार्ड पर 20 लीटर व दूसरे ट्रेक्टर के मडगार्ड पर 30 लीटर की जरीकेन बंधी हुई थी। जिनमें कच्ची शराब थी। वहीं, पुलिस ने आरएसी चेक पोस्ट पर जांच की और यहां सड़क किनारे दो 315 बोर के खाली खोखे और दो ट्रेक्टरों व तीन ट्रॉलियों को जब्त किया है।
Published on:
04 Jan 2022 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
