भरतपुर. जनाना अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की बैंच पर एक पांच दिन पहले जन्मी बच्ची मिली। बच्ची के पास एक लेटर, दूध की बोतल, कुछ कपड़े भी रखे थे। लैटर में लिखा था कि मुझ पर छह लड़कियां हो गई हैं। इसलिए मेरी सास परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठाया है, मेरी बेटी को पाल लो तुम्हारा एहसान होगा, मुझे माफ कर दो। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और उसे जनाना अस्पताल में रखा हुआ है। घटना रात 10 बजकर 30 मिनट की है। जनाना अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की एक बेंच पर कोई बच्ची को छोडकऱ चला गया। बिल्डिंग के पास एक प्रसूता का परिजन रामवीर निकला तो उसने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, तब आसपास देखा, लेकिन बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं लगा। बच्ची के साथ एक दूध की बोतल, कुछ कपड़े और एक लैटर रखा था। लैटर को देखकर लगता है कि, बच्ची को कोई महिला छोडकऱ गई है। बाल कल्याण समिति को इस घटना का पता लगा तो बाल कल्याण समिति जनाना अस्पताल पहुंची। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतोली ने बताया कि कोई व्यक्ति जनाना अस्पताल के परिसर में रात 10 बजकर 30 मिनट पर छोड़ गया है। उसके पास एक लेटर भी मिला है। बच्ची के परिजनों का पता लगाया जाएगा। अगर पता नहीं चला तो लीगल प्रक्रिया करके किसी व्यक्ति को गोद दिया जाएगा। बच्ची को छोडकऱ जाने वाले का कुछ पता नहीं लग पाया है। डॉ. हिमांशु ने बताया कि एक बच्ची को जनाना अस्पताल परिसर मिली है वह करीब दो किलो की है। बच्ची को बिना ऑक्सीजन के रखा गया है। उसकी सभी जांचें करवाई गईं हैं। अगर कोई इंफेक्शन मिलता है तो उसे ट्रीटमेंट दिया जाएगा। बच्ची को दूध पिलाना शुरू कर दिया गया है।