
जीपीएस लोकेशन पर किया पीछा, चोरी किया हरियाणा से बरामद
भरतपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से रविवार-सोमवार देर रात अज्ञात एक ट्रक को चोरी कर ले गए। मालिक ने सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी। वाहन में लगे जीपीएस ट्रक हरियाणा की तरफ ले जाता हुआ मालूम हुआ। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा किया और हरियाणा में कई स्थानों पर तलाश की। ट्रक बाद में मंगलवार दोपहर नूंह मेवात जिले के थाना नगीना के गांव मरोडा में एक स्कूल इमारत के पीछे लावारिस खड़ा मिला। जिसे पुलिस ने बरामद कर उसे थाने ले आई।
थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रांसपोर्ट के पास गौरीशंकर कॉलोनी निवासी गिर्राज जाट पुत्र दौलत सिंह का ट्रक खड़ा हुआ था। जिसे अज्ञात जने रविवार-सोमवार रात करीब ३ बजे चोरी कर ले गए। मालिक ने घटना की सूचना सोमवार सुबह ८ बजे थाने पर दी। जिस एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम तलाश के लिए रवाना हो गई। ट्रक में जीपीएस लगा होने से उसकी अंतिम लोकेशन हरियाणा के जमालगढ़ के पास मिली। इसके बाद चोरों ने जीपीएस को निकाल कर फेंक दिया। टीम ने रास्ते में टोल नाकों पर ट्रक की तलाश की जिसमें ट्रक निकलते हुए दिखा। चोरों ने रसीद नहीं कटवा कर टोल नाकों पर पैसे देकर निकल गए।
पुलिस फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
भुसावर पुलिस ने एक साल पहले ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने के प्रयास और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि कस्बे में 20 अगस्त 2021 की रात को सीएचसी के पास की कॉलोनी से अज्ञात जने कस्बा निवासी शांतिस्वरूप शर्मा के खड़े ट्रेक्टर ट्रॉली को चोरी कर भाग गए। इस दौरान गश्त कर रही थाने की सिगमा पार्टी को देख आरोपी भागने लगे। जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने आए चोरों का पीछा किया। जिस पर चोर फायरिंग कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया। मामले में चार जनों के खिलाफ मामला हुआ था। मामले में जांच करते हुए एएसआई जल सिंह ने खेरिया मोड निवासी हैप्पी पुत्र योगेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
19 Jul 2022 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
