
bharatpur
नगर।नगर-डीग मार्ग पर गांव रसिया के समीप कार का पहिया फटने से चार युवक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम कार सवार करीब साढे छह बजे टपूकड़ा से भरतपुर में शादी समारोह में जा रहे थे। रसिया के समीप गाड़ी का टायर फटने से कार पलट गई जिसमें चारों युवक देवप्रका (20) पुत्र किशोर चन्द निवासी उडीसा, इकराम (25) पुत्र सिब्बा निवासी डबडा थाना तिजारा, इरसाद (20) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी डबडा, समय सिंह ( 23) पुत्र गंगाराम निवासी गडंूरा थाना बडौदामेव घायल हो गए।
निशानदेही पर सामान बरामद
पुलिस ने हत्या करने की सुपारी लेने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे मुख्य आरोपी की निशादेही पर बाइक, हत्या को लिए एडवांस ली गई राशि के पांच हजार रुपए व लुहासा निवासी पूर्व सरपंच सुगड़ सिंह का फोटो बरामद किया। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के इगलास थाना क्षेत्र के गांव नगला सीताराम निवासी रिंकू द्वारा अवगत कराने पर इगलास स्थित निवास से सामान बरामद किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
