
train
भरतपुर.रेलवे प्रशासन ने नववर्ष में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19715/19716 , जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 01 जनवरी से 29 जनवरी 2019 तक वं लखनऊ जं. से 02 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 19709/19710, जयपुर-कामाख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 31 दिसम्बर से 28 जनवरी 2019 तक एवं कामाख्या से 03 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 12495/12496 , बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 03 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक एवं कोलकाता से 04 जनवरी से 01 फरवरी 2019 तक 01 थर्ड एसी डिब्बा की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 2298 7/2298 8 , अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक 01 थर्ड एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
Published on:
21 Dec 2018 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
