
पड़ोसी राज्य यूपी से राशन का फोर्टिफाइड चावल को यहां सीमावर्ती इलाके में स्टॉक करते वक्त चावल माफिया सुमित अग्रवाल व उसके तीन साथियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं चावलों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त भी किया गया है।
कागारौल एसआइ वीके शर्मा ने बताया कि यूपी का राशन माफिया सुमित अग्रवाल चावलों से भरी पिकअप गाड़ी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस काम में रूपवास (भरतपुर) थानांतर्गत गांव बिनऊआ जटमासी निवासी पिकअप चालक शहीद पुत्र नब्बा भी गिरफ्तार हुआ है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चावल माफिया सुमित अग्रवाल पिकअप से चावलों के कट्टों को खेरागढ़(आगरा) से सटी राजस्थान सीमा में ला रहा है।
इस सूचना पर नाकाबंदी की तो राशन का चावल माफिया सुमित अग्रवाल पुत्र महेश चंद वैश्य निवासी पीपलखेड़ा थाना खेरागढ़, मिर्जापुर थाना मलपुरा निवासी हेमेंद्र उर्फ गोपाल पुत्र मोहन, बसई नबाब धौलपुर निवासी झब्बू पुत्र श्याम सिंह व बिनऊआ जटमासी थाना रूपवास निवासी पिकअप चालक शहीद पुत्र नब्बा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने राशन के फोर्टिफाइड चावल की 35 बोरियों से लदी पिकअप को जब्त किया है।
एक कार में राशन माफिया सुमित अग्रवाल और उसके साथी गोपाल कार से पिकअप के साथ चल रहे थे। इस पर आगरा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
Updated on:
27 Dec 2024 08:57 pm
Published on:
27 Dec 2024 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
