सरकार के आदेश के बावजूद 5 महीने से नहीं मिले पट्टे
पट्टे नहीं मिलने से लोगों में रोष, संघर्ष समिति की बैठक में लिया निर्णय, आज मिलेंगे आयुक्त से
सरकार के आदेश के बावजूद 5 महीने से नहीं मिले पट्टे
भरतपुर. राज्य सरकार के आदेश निर्देश के बावजूद नगर निगम की ओर से पट्टे जारी नहीं किए जाने पर संघर्ष समिति ने रोष व्यक्त किया। रविवार को हुआ बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को नगरम निगम आयुक्त से मिलेगा। सार्थक परिणाम नहीं मिलने पर संघर्ष समिति आगामी रणनीति तैयार करेगी।
रविवार को किला स्थित नेहरू पार्क में कच्चा परकोटा वासियों की एक बैठक संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रतिपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्धाज ने कच्चे परकोटे के पट्टों के संदर्भ में पूर्ण विवरण रखा। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के कच्चे परकोटे देने के आदेश निर्देश गहन मंथन करने के बाद राज्य सरकार की ओर से 03 फरवरी को नगर निगम को जारी किए जा चुके हैं, लेकिन 05 माह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी एक भी कच्चे परकोटे वाले को पट्टा जारी नहीं किया जा चुका है। राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी की जा चुकी है तो फिर क्यों देरी की जा रही है। कच्चे परकोटे वालों की ओर से लगभग 1600 से अधिक पट्टों की पत्रावलियां नगर निगम में लगाई जा चुकी हैं और सैंकड़ों पत्रावलियां पट्टा देने के लिए तैयार हो चुकी हैं। लेकिन एक भी पट्टा जारी नहीं हो सका है। उन्होंने बैठक में प्रस्ताव रखा कि 21 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम प्रशासन से वार्ता करे। तदुपरान्त आगे की रणनीति पर विचार किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव का बैठक में उपस्थित जनसमूह ने हाथ खड़े कर अपना पूर्ण समर्थन किया।
पूर्व कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन ने शीघ्र पट्टे जारी नहीं किए तो नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने सुझाव रखा कि नगर निगम प्रशासन पट्टे देने में जो लापरवाही कर रहा है, उसके बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अवगत कराया जाए।
संघर्ष समिति के सदस्य भागमल वर्मा, श्रीकृष्ण कश्यप, ओमप्रकाश मिश्रा, खेमचंद, मिश्रीलाल, अनिल प्रताप सिंह, आर.एन.तिवारी, नसीर खान, राजवीर चौधरी, गोपीकांत शर्मा, मानसिंह सागर, सरदार राजू सिंह, कैप्टन प्रताप सिंह, सरदार तारा सिंह, सरदार दिलीप सिंह, राजकुमार राजू, हरिसिंह कश्यप, पुरूषोत्तम कश्यप, लक्ष्मन सिंह, कल्ला, नरेश शर्मा, हंसराज सिंह भादू, समंदर सिंह, अनवर खान, जगदीश खण्डेलवाल, चन्द्रभान शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, मुरारी सिंघल आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन उपसंयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।
Hindi News / Bharatpur / सरकार के आदेश के बावजूद 5 महीने से नहीं मिले पट्टे