19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों से लेकर पांडालों तक आज विराजेंगे गणेश

-10 दिनों तक गणेश मय रहेगा शहर, गूजेगा गणपति बप्पा मोरिया का उद्घोष, गणेशोत्सव मंगलवार से

2 min read
Google source verification
घरों से लेकर पांडालों तक आज विराजेंगे गणेश

घरों से लेकर पांडालों तक आज विराजेंगे गणेश

भरतपुर. दस दिवसीय गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए शहरवासियों की ओर से तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। दिनभर मनपंसद इष्टदेव की प्रतिमाओं की खरीदारी की तो अनेक स्थलों पर गणपति के प्रसाद के लिए लड्डू तैयार किए गए। मंगलवार सुबह से ही घरों से लेकर पांडाल, कॉलोनी एवं चौराहों पर एक ही गूंज रहेगी ‘गणपति बप्पा मोरियो..’ की। गणेशोत्सव को लेकर शहरवासियों में उत्साह है।
चतुर्थी पर मंगलवार को शुभ मुहूर्त में गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही शहर में गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा। कहीं तीन दिन तो कहीं पांच या सात और कोई 10 दिन तक गणपति की आराधना करेगा। विभिन्न संगठनों की ओर से गणेश पांडालों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शाम ढलते ही शहर का नजारा अलग ही दिखाई देगा। कहीं श्याम पगड़ी पहने गणपति विराजमान दिखाई देंगे तो कहीं फैटा और विभिन्न प्रकार की पगड़ी पहने गणपति दिखाई देंगे। इष्टदेव की मनपसंद छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को स्थापना के लिए सोमवार को ले गए। कोई भगवान को सिर पर रखकर समूह में गणपति बप्पा के उद्घोषों के साथ ले गए तो अनेक लोग समूह में बप्पा मोरिया के उद्घोषों के साथ प्रतिमाओं को स्थापना के लिए ले गए। कुछ भक्त मंगलवार को भी प्रतिमाओं की खरीदारी करेंगे।
प्रतिमा स्थापना का मुहूर्त
पंडित मनु मुद्गल के अनुसार मंगलवार को शुरू होने वाला गणेश महोत्सव 28 सितम्बर तक चलेगा। मंगलवार को सुबह 9.18 बजे से लेकर दोपहर 1.52 बजे तक स्थापना कर सकते हैं। इस दौरान चर, लाभ व अमृत का चौघडिय़ा रहेगा।
एक लाख ग्यारह हजार मोदकों का लगेगा महाप्रसाद
श्री बजरंग सेवक ट्रस्ट समिति की ओर से 33वें गणेश महोत्सव के तहत मंगलवार को श्री गणेश स्थापना एवं फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। प्रात: 8:30 बजे आशियाना फ्रेंन्डस कॉलोनी, बापू नगर पर मुम्बई से मंगवाई गई साढ़े पांच फीट की आकर्षक गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पूजनोपरान्त गणेश प्रतिमा को रथ में बिठाकर अटलबन्ध स्थित गणेश मन्दिर पर लाया जाएगा। गणेश प्रतिमा के रथ को ट्रस्ट के सदस्य हाथों से खींचते हुए काली की बगीची होते हुए गणेश मन्दिर पहुंचेंगे। इसी दिन सायं 5 बजे से गणेश मन्दिर, अटलबन्ध पर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर एक लाख ग्यारह हजार मोदकों का महाप्रसाद लगाया जाएगा। इस प्रसाद को अगले दिन शहर भर में वितरित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज गोयल सर्राफ के अनुसार इस वर्ष गणेश मंदिर पर बाबा श्री खाटूश्याम जी की आकर्षक झांकी भी लगाई जाएगा।
श्री गजानंद सेवा ट्रस्ट की ओर से पुराना बयाना बस स्टैंड के पास गणेशोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। संगम मैरिज होम में गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। शाम को फूल बंगला झांकी से सजाया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थलों पर सार्वजनिक आयोजन किए जाएंगे। जिनकी तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया।