
आरोपियों को सप्लाई किए थे हत्यार, अब एक और हत्यारा गिरफ्तार
भरतपुर. भरतपुर में 12 जुलाई को अमोली टोल प्लाजा पर हुए कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुलदीप हत्याकांड में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार को गिरफ्तार हुए आरोपी अनूप कुमार सभी बदमाशों के वारदात से पहले से संपर्क में था। इसके अलावा अनूप ने कुलदीप की हत्या के लिए हथियार भी उपलब्ध करवाए थे। डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कि कुलदीप हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मथुरा बाइपास पर सरसों अनुसंधान केंद्र के पास है। साइबर सेल द्वारा इसकी पुष्टि की गई। डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और मौके पर आरोपी की तलाश की गई। इस दौरान पदम विहार कॉलोनी के पास संदिग्ध युवक खड़ा मिला, इसने अपना भेष बदल रखा था। वह भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही डीएसटी टीम ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि कृपाल हत्याकांड के आरोपी कुलदीप और विजयपाल को 12 जुलाई को पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था। इस दौरान जब बस आमोली टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटवाने के लिए रुकी तो वहां बदमाशों ने कुलदीप और विजयपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई और विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
Published on:
28 Jul 2023 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
