
bharatpur
नदबई।कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार रात एक रेडीमेड कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात जने हजारों रुपए के कपड़े व नकदी चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी बुधवार सुबह दुकानदार मालिक के दुकान खोलने पर हुई। खास बात ये है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना मौजूद है, उसके बाद भी पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लग पाई। कस्बे के बाजार में रमेशचंद अग्रवाल की बिट्टू गारमेंट्स के नाम से दुकान है।
अज्ञात जने रात में बगल की दुकान से छत पर चढ़ गए और सीढिय़ों का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अज्ञात जने यहां दुकान में काउंटर में रखे 3700 रुपए और करीब 80 हजार रुपए के रेडीमेड कपड़े चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी सुबह दुकानदार के पहुंचने पर हुई। दुकान खोलने पर अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जिस पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु एसआई योगेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी ली।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
