27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितने कोरोना संक्रमित निकल रहे उससे ज्यादा हो रहे हर दिन स्वस्थ

-जिले में 30 कोरोना संक्रमित और निकले, कुल संख्या हुई 2090- 1865 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर, अब तक 46 कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत

2 min read
Google source verification
जितने कोरोना संक्रमित निकल रहे उससे ज्यादा हो रहे हर दिन स्वस्थ

जितने कोरोना संक्रमित निकल रहे उससे ज्यादा हो रहे हर दिन स्वस्थ

भरतपुर. जिले में हर दिन जितने कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं, उससे ज्यादा स्वस्थ भी हो रहे हैं। शनिवार को सुबह की सूची में 30 नए कोरोना संक्रमित निकले। अब तक 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2090 हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि अब तक 1865 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 62 मरीज भर्ती हैं जो शीघ्र ही स्वस्थ होने पर घर भेज दिए जाएंगे। जिला आरबीएम अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं। शनिवार को राजेन्द्र नगर, इंदिरा नगर, विजय नगर एवं पुष्पवाटिका में एक-एक, कस्बा कुम्हेर में दो, कामां में 11, नदबई में चार, बयाना में आठ एवं वैर में एक कोरोना संक्रमित पाए गए।

नायब तहसीलदार,पटवारी सहित 11 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

कामां. कामां कस्बा सहित क्षेत्र में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सा विभाग की टीम मरीजों के घरों पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर भिजवाया गया बीसीएमओ केडी शर्मा ने बताया कि कामां ब्लॉक में जुरहरा नायब तहसीलदार, कामां तहसील के एक पटवारी, एक पीएनबी बैंक का कर्मचारी व दीवान मोहल्ला, अगमा मोहल्ला, करतार नगर, देहली गेट मोहल्ला, कोलियान मोहल्ला, कस्बा जुरहरा मे दो पिता पुत्री सहित कुल 11 लोगों की कोरोना पॉजिटिव पाई। इसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल भिजवा दिया गया और इनके घरों को सेनिटाइज कराया गया। साथ ही इन मरीजों के क्लोज कांटेक्ट में आए 174 लोगों की शनिवार को सैंपलिंग भी कराई गई। कामां ब्लॉक में अब तक कुल 65 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से सिर्फ 11 को छोड़कर सभी मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

हमेशा मास्क न लगाएं रखें, थोड़ी देर खुले में भी सांस लें

डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा देर तक मास्क लगाना गलत है। ऑफिस या सार्वजनिक स्थानों पर मास्क हर हाल में पहनें। एक घंटे बाद 15 से 20 मिनट मास्क हटाकर अकेले में खुले में सांस लें। इससे समस्याएं नहीं होंगी। हालांकि भीड़-भाड़ में जाने से भी बचना चाहिए। ज्यादा देर तक मुंह पर मास्क लगाए रखने से लोग हाइपरकेपनिया का शिकार हो सकते हैं। कोरोना की इस महामारी में मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन ये नहीं कि हमेशा मुंह पर मास्क लगाए रहें। मास्क लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। ज्यादा देर तक मास्क पहने रहने से लोगों में अब कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं।