
घर जाओ या रिश्तेदारी में रेलवे की तो हो गई कमाई
भरतपुर. रेलवे स्टेशन पर परिजनों को छोडऩे आए या फिर लेने आने वाले यात्री भी रेलवे को लाखों रुपए की आय करा रहा है। इतना ही नहीं, अपितु घर या रिश्तेदारी में जाने वाले यात्रियों से भी अनारक्षित टिकटों के माध्यम से रेलवे आय बढ़ी है। वर्ष 2022 में अनाराक्षित एवं प्लेटफॉर्म टिकटों से 21.27 करोड़ रुपए की आय हुई है, जो गत वर्ष अर्थात 2021 की तुलना में करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए ज्यादा है।
भरतपुर रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित एवं फ्लेटफॉर्म टिकटों से होने वाली आय की बात करें तो वर्ष 2021 में 11.76 करोड़ रुपए की आय हुई थी। जबकि वर्ष 2022 में यह आय बढक़र 21.27 करोड़ पर पहुंच गई। अर्थात इन दो वर्षों के दौरान आय में साढ़े नौ करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, जारी वर्ष 2023 में चार महीनों की आय की बात करें तो इस दौरान 7.74 करोड़ रुपए की आय भरतपुर रेलवे स्टेशन को हुई है।
वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा आय मई महीने में 1.88 करोड़ रुपए की हुई, जबकि वर्ष 2022 में नवम्बर में 2.18 करोड़ रुपए की हुई थी। जारी वर्ष में सबसे अधिक आय मार्च में 2.08 करोड़ रुपए की हुई है।
महीना वर्ष 2021 वर्ष 2022 वर्ष 2023
जनवरी 40.13 लाख 95.97 लाख 1.74 करोड़
फरवरी 50.07 लाख 1.20 करोड़ 1.91 करोड़
मार्च 55.89 लाख 1.49 करोड़ 2.08 करोड़
अप्रेल 35.95 लाख 1.58 करोड़ 2.01 करोड़
मई 1.88 करोड़ 2.13 करोड़ ----------
जून 1.20 करोड़ 2.05 करोड़ ----------
जुलाई 1.17 करोड़ 1.97 करोड़ ----------
अगस्त 1.07 करोड़ 1.98 करोड़ ----------
सितम्बर 96.50 लाख 1.72 करोड़ ----------
अक्टूबर 84.86 लाख 1.89 करोड़ ----------
नवम्बर 1.27 करोड़ 2.18 करोड़ ----------
दिसम्बर 1.54 करोड़ 2.08 करोड़ ----------
कुल 11.76 करोड़ 21.27 करोड़ 7.74 करोड़
............................
इंदौर-वैष्णो देवी वाया भरतपुर स्पेशल ट्रेन 17 से
भरतपुर. रेलवे ने समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर होकर गाड़ी सं 09321/09322 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर के मध्य स्पेशल ट्रेन 17 मई से चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगी। स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में इंदौर से बुधवार को एवं श्री माता वैष्णों देवी कटरा से शुक्रवार को 17 मई से 30 जून के मध्य चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें तीन वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 इकोनॉमी थर्ड एसी श्रेणी, तीन शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी एवं एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित 22 कोच होंगे।
Published on:
16 May 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
