
बधाई और मुबारकबाद के साथ ईद-उल-फितर (मीठी ईद) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह पर खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी।
सुबह नौ बजे ईदगाह पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों को जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद यासीम ने नमाज अदा कराई। पर्व से उल्लासित बच्चे और पुरुष नए-नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
पर्व के अवसर पर डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्रसिंह व गिरधारी तिवारी ने समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी और गले लगाया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली थाना पुलिस, सीओ सिटी सहित पुलिस जाप्ता ईदगाह, जामा मस्जिद तथा बाजार में तैनात रहा।
लोगों ने अपने घरों पर सिंवई, मिठाई व पकवान बनाकर खिलाए। बाजार में भी चहुंओर भीड़ रही। इमाम ने बताया कि एक महीने रोजा रखने के बाद उसके बदले खुदा से मांगने का दिन ईद-उल-फितर पर होता है। समाज के लोगों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन-चैन व उन्नति की दुआ मांगी।
Published on:
26 Jun 2017 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
