20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…भरतपुर में दिखा गोवर्धन सा नजारा

-सरकुलर मार्ग पर उमड़ी पदयात्रियों की भीड़, भक्तों की सेवा में जगह-जगह लगाए पांडाल

Google source verification

भरतपुर. गुरु पूर्णिमा पर सोमवार को भरतपुर में भी गोवर्धन व वृंदावन जैसा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का माहौल देखने को मिला। शहर के किला स्थित बिहारीजी मंदिर से लेकर सरकुलर मार्ग पर पदयात्रियों का रैला सुबह से ही शुरू हो गया, जो रात तक जारी रहा। हालांकि दोपहर को पदयात्रियों की संख्या कम रही, लेकिन शाम को 4-5 बजे से रैला शुरू हो गया। पदयात्रियों की सेवा में भक्तों की ओर से रास्ते में जगह-जगह सेवा कैम्प लगाए गए। जहां खाने-पीने व विश्राम करने की व्यवस्था की गई।
शहर के सूरजपोल चौराहा, बिजली घर, काली की बगीची, हीरादास, कुम्हेर गेट सहित परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह सेवाभावी संस्थाओं व भक्तों की ओर से पदयात्रियों के रहने-खाने की व्यवस्था की गई। एक ही दिन में करीब 40 से अधिक स्थलों पर प्रसादी के आयोजन किए गए हैं, जिनका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। गुरू पूर्णिमा पर शहर सहित जिलेभर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं में गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। शहर के अराध्य देव बांके बिहारीजी मन्दिर पर विकास ट्रस्ट की ओर से सोमवार शाम को धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भक्त जुड़े। मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा परिक्रमा मार्ग से गुजरती हुई निज मंदिर में पूर्ण हुई। पदयात्रियों से खचाखच भरे मार्ग पर भगवान श्रीकृष्ण व राधा की झांकी से साथ भक्त नाचते-गाते चल रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m8fct