19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी दवाई ने किया बीमार, टेबलेट में निकले कीड़े

आरबीएम अस्पताल में उपचार कराने आए एक युवक की दवाई लेने से तबियत ठीक होने के बजाय बिगड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rohit Sharma

Jul 20, 2017

आरबीएम अस्पताल में उपचार कराने आए एक युवक की दवाई लेने से तबियत ठीक होने के बजाय बिगड़ गई।

अस्पताल में खांसी व सीने में दर्द की शिकायत लेकर आए युवक ने जब मंगलवार शाम को डीडीसी से खरीदी दवाई का सेवन किया तो उसे पेट दर्द की और शिकायत हो गई। युवक के बुधवार सुबह उस समय होश उड़ गए जब रैपर से निकाली टेबलेट में कीड़े निकले।असल में युवक ने यह दवाई अस्पताल के निशुल्क दवा वितरण केन्द्र से ली थी।


खानुआ निवासी विष्णु कुमार ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सकीय परामर्शपर अस्पताल के डीडीसी-2 से योलुनी नामक टेबलेट ली। मंगलवार शाम को ही एक टेबलेट का सेवन कर लिया और देर रात से पेट दर्द शुरू हो गया।बुधवार सुबह फिर से रैपर में से टेबलेट निकाली तो उसमें कीड़े निकले। मंगलवार देर रात से शुरू हुआ पेट दर्द बुधवार दोपहर तक रहा।


उधर, सीएमएचओ डॉ.गोपाल शर्मा ने बताया कि नि:शुल्क दवा योजना की दवाइयां ड्रग वेयर पर आती हैं, जहां से गुणवत्ता की जांच के लिए लैब पर भेजी जाती हैं। जांच के बाद नि:शुल्क दवा केंद्रों पर भेजी जाती हैं। अगर दवाई की गोली में कीड़े निकले हैं तो मरीज दवाई लेकर आए उसकी जांच कराई जाएगी।