
एमपी में हुई हिंसा के विरोध में गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन
बयाना. मध्यप्रदेश (एमपी) के ग्वालियर में 15 दिन पूर्व सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर हुई हिंसा से गुर्जर समाज में देश भर में रोष फैलता जा रहा है। इसी के चलते बयाना के गुर्जर समाज की ओर से गुरूवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एमपी सरकार और ग्वालियर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ रोष जताकर प्रदर्शन किया। साथ ही तहसीलदार अमित शर्मा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से गुर्जर समाज के लोगों को पर दर्ज किए गए मुकदमों को मध्य प्रदेश सरकार वापिस ले और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कराया जाए।
एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी कर रहे गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि गत 25 सितंबर को सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण की मांग को लेकर ग्वालियर के फूलबाग मैदान में गुर्जर महाकुंभ के बाद समाज के लोग जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पर जा रहे थे। इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस की ओर से उन पर आंसू गैस के गोले छोडे़ और लाठी चार्ज कर दिया। जिससे गुर्जर समाज के कई लोग घायल हो गए। वहीं एक महिला को पुलिस ने रातभर थाने में बंधक बनाकर रखा था। गुर्जर समाज के लोगो ने बताया कि ग्वालियर प्रशासन की ओर से समाज के काफी लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस आए दिन मुकदमों की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है।ज्ञापन के बाद चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार और प्रशासन ने इस मामले में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो देशभर के गुर्जर समाज के लोग मध्य प्रदेश पहुंचकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे। इससे पहले गुर्जर समाज के लोगों की ओर से कस्बे के देवनारायन मंदिर पर एक बैठक भी की गई । इस मौके पर दिनेशसिंह तंबर, पूर्व सरपंच रामप्रसाद, सुरेन्द्र समोगर, अतरसिहं महरावर, मोहरपाल, मानसिंह, लालपत ठेकेदार, भगवानदास, सुभाष सालाबाद, मनोज गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
13 Oct 2023 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
