
हरियाणा के उ
-इंडिया फस्र्ट के एटीएम से छेड़छाड़
-शातिर गिरफ्तार, एटीएम कार्ड और पत्तियां बरामद
डीग. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सामने आया तरीका जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। राजस्थान की डीग पुलिस(deeg police) भी हैरान है।
दरअसल शहर कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम के बटन में लोहे की पत्ती फंसाकर रूपए निकालने के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली थाना प्रभारी दौलतराम ने बताया कि पुलिस ने कामां रोड स्थित इंडिया फस्र्ट के एटीएम में घुसकर मशीन के बटन में लोहे की पत्ती फंसाकर रूपए निकालने के आरोपी हरियाणा पलवल के चपीन का थाना हथीन निवासी बहीद पुत्र निजर खां मेव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश मन्दिर से कामां जाने वाले रोड पर इंडिया फस्र्ट के एटीएम पर एक व्यक्ति एटीएम में लोहे की पत्ती लगा कर एटीम को हैंग कर दूसरे ग्राहकों के पैसों को धोखाधडी से निकाल रहा है। सूचना पर पंहुचे सहायक उपनिरीक्षक हरवीर सिंह ने मौके पर एटीएम के अंदर मिले एक युवक को बाहर निकालकर उससे पूछताछ की। आरोपी ने खुद को बहीद पुत्र निजर खां मेव निवासी पचान का थाना हथीन, पलवल हरियाणा का होना बताया। पुलिस ने युवक की पेंट की जेब से लोहे की चार पत्ती व बीओआई लिखित एक पुराना एटीएम कार्ड बरामद किया है।
वारदात का तरीका धोखाधड़ी कर निकालते हैं दूसरों के पैसे
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एटीएम मशीन में जहां से रुपए निकलते हैं, वहां लोहे की पत्तियों को लगाया जाता है। लोहे की पत्तियों को एटीएम मशीन में लगने के बाद अन्य ग्राहकों के पैसे एटीएम में ही फंस जाते हैं। उससे पहले अन्य ग्राहक रुपए निकालने के दौरान रूपए नहीं निकलने की सोचकर वहां से निकल जाता है। जिसके बाद उन रुपयों को लोहे की पत्तियों के जरिए निकाल लिया जाता है।
Published on:
13 Mar 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
