9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Panchana Dam: भारी बारिश से हाल-बेहाल, पांचना बांध के 4 गेट खोले, ग्रामीणों के लिए चेतावनी, इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस तैनात

सूत्रों ने बताया कि पांचना बांध के गेट नंबर दो, तीन, चार और छह को एक-एक मीटर खोला गया है। बांध में 2500 क्यूसेक पानी की आवक के चलते इसकी भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले जल स्तर 258.25 मीटर पर पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Panchana Dam

पांचना बांध। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में भरतपुर संभाग के धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और भरतपुर जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को सुबह पांचना बांध के चार गेट खोल दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बांध से 17 हजार 496 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। इसके साथ ही बांध के बहाव क्षेत्र के तटीय क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

जल स्तर 258.25 मीटर पर पहुंचा

जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने बताया कि पांचना बांध के गेट नंबर दो, तीन, चार और छह को एक-एक मीटर खोला गया है। बांध में 2500 क्यूसेक पानी की आवक के चलते इसकी भराव क्षमता 258.62 मीटर के मुकाबले जल स्तर 258.25 मीटर पर पहुंच गया है।

इससे पहले शुक्रवार रात नौ बजे 2700 क्यूसेक जल निकासी शुरू की गई थी, लेकिन सुबह पानी की आवक 17 हजार क्यूसेक होने पर बांध के चार गेट खोलकर जल निकासी की जा रही है। इस सत्र में पहली बार इतनी अधिक तादाद में पानी की निकासी शुरू की गई है।

यह वीडियो भी देखें

धौलपुर जिले के हालात बदतर

उधर यह पानी गंभीर नदी के रास्ते भरतपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना तक पहुंच रहा है। भारी बारिश की बजह से धौलपुर जिले के हालात भी बदतर होते जा रहे हैं। यहां धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर निभी का ताल के छलकने और सरमथुरा के आंगई स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक बढ़ने पर बांध के 10 गेट खोलकर 8803 क्यूसेक पानी की निकासी की शुरू की गई है।

संबंधित खबरें

इसके बावजूद आज सुबह तक बांध का जलस्तर 223.41 मीटर के मुकाबले 223 मीटर बना हुआ है। पानी की निकासी के चलते बाड़ी-बसेड़ी का राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी अवरुद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।