भरतपुर. गैंगवार से दहल रहा भरतपुर रविवार को दुबारा इस आग से झुलस पड़ा। तीन महीने पहले जो हिस्ट्रीशीटर गैंगवार में गोली लगने से घायल हो गया था, रविवार शाम बदमाशों ने अटलबंध थाने से 300 मीटर की दूरी पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक लखनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
शहर के हीरादास बस स्टैंड क्षेत्र में थाना अटल बंध से महज 300 मीटर दूर गलबलिया ट्रेडर्स व चौधरी मैरिज होम के सामने एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने थाना लखनपुर के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी (23) पुत्र मुरारीलाल निवासी झामरी के सिर में दिनदहाड़े तीन राउंड गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मौके से गंभीर हालत में पड़े अजय झामरी को लेकर पुलिसकर्मी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। अजय झामरी अपने एक साथी गौरव के साथ चौधरी मैरिज होम के सामने एक दुकान पर चाय पी रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसका पीछा किया, अजय झामरी उनसे बचने के लिए मौके से भागने लगा तो बदमाशों ने तीन रांउड फायर किए गोली सिर के पीछे से होकर निकलीं, और वह सडक़ पर जा गिरा। सरकूलर रोड पर खून के निशान पड़ गए।
तीन माह पहले भी की थी फायरिंग
अजय झामरी पर तीन माह पूर्व 17 मई को भी आरडी गल्र्स कॉलेज के बाहर फायरिंग की गई थी। उस समय दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर अजय को घायल कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी ने छात्रसंघ चुनावों के दौरान भी फायरिंग कर दी थी, इसमें वो काफी समय जेल में बंद रहा था।