13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

देखो सरकार विकास की तस्वीर: शिक्षक की हादसे में मौत, नहीं मिली एंबुलेंस तो रिक्शे में अस्पताल पहुंचाया शव

भरतपुर शहर में हनुमानगढ़ निवासी एक सरकारी शिक्षक की हादसे में मौत के बाद मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

Google source verification

भरतपुर. भरतपुर शहर में हनुमानगढ़ निवासी एक सरकारी शिक्षक की हादसे में मौत के बाद मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एंबुलेंस नहीं मिलने पर जुगाड़ के नाम से पहचाने जाने वाले बाइक नुमा रिक्शा से शव को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जिस रास्ते से भी यह जुगाड़ गुजरा तो हर किसी ने प्रशासन पर सवाल उठाया। साथ ही सवाल उठाया कि एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने बजट पेश कर विकास का दावा किया और यह जुगाड़ राज्य सरकार का विकास बयां कर रहा है।

संभाग मुख्यालय पर एंबुलेंस के अभाव में इस कदर मृतक के शव की बेकद्री लापरवाही को बयां कर रही है। भरतपुर-कुम्हेर मार्ग पर कंजौली ओवरब्रिज के पास शनिवार सुबह एक शिक्षक की हादसे में मौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका चोटिल हो गई। शिक्षक शहर के आरडी गल्र्स कॉलेज में समान पात्रता परीक्षा की ड्यूटी देने आ रहा था।

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के सांवरिया का रहने वाला शिक्षक युगल सिंह शनिवार को समान पात्रता परीक्षा की ड्यूटी के लिए कुम्हेर से भरतपुर बाइक से आ रहा था। शिक्षक के साथ अन्य शिक्षिका योगेश कुमारी भी थी। ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन ने युगल सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षिका योगेश चोटिल हो गई। मृतक अध्यापक युगल सिंह (29) की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। युगल के एक छह माह की बेटी है।

युगल कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव अस्तावन ग्राम पंचायत खेड़ा कारौली गांव में शिक्षक के पद पर तैनात था। युगल कुम्हेर कस्बे में किराये पर कमरा लेकर रहता था। दुर्घटना में घायल हुए दोनों शिक्षकों को लोगों ने आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने युगल को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिक्षिका योगेश कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सूचना दी।

पहले भी सामने आ चुकी ऐसी लापरवाही

20 फरवरी 2022 को भी मथुरा गेट थाना पुलिस की ऐसी ही लापरवाही सामने आई थी। इसमें सामने आया था कि बी-नारायण गेट का रहने वाला दिनेश कोली(33) नशे का आदी था। वह तीन दिन पहले शौच के लिए गया था और नाले में गिर गया। घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। दूसरे दिन दिनेश का शव पानी में फूल कर ऊपर आ गया। स्थानीय लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। शव को निकालने के इंतजाम नहीं हुए तो पुलिस ने जेसीबी बुलाई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान वहां कबाड़ ले जाना वाला ठेला खड़ा था। जेसीबी से शव को उठाकर ठेले पर रख दिया। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई भी की थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i74yd
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i74yb