scriptगहलोत सबसे विद्धान, बयानबाजी से नहीं मुझे कोई मतलब | I don't care about rhetoric | Patrika News
भरतपुर

गहलोत सबसे विद्धान, बयानबाजी से नहीं मुझे कोई मतलब

-कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले

भरतपुरSep 28, 2022 / 09:23 pm

Meghshyam Parashar

गहलोत सबसे विद्धान, बयानबाजी से नहीं मुझे कोई मतलब

गहलोत सबसे विद्धान, बयानबाजी से नहीं मुझे कोई मतलब

भरतपुर. कांग्रेस सरकार के सियायी घटनाक्रम के बीच पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सबसे विद्धान है, सोशल मीडिया पर हो रही बयानबाजी से मुझे कोई मतलब नहीं है। अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 14 साल का अनुभव है और वो ये टर्न भी पूरा करेंगे। हम सभी से ज्यादा विद्धान व्यक्ति हैं और उन्हें पता है कि पूरे हालात को कैसे टैकल करना है।
भरतपुर की सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी हाइकमान सुप्रीम हैं और राजस्थान में मुख्यमंत्री सुप्रीम हैं। मुख्यमंत्री को पता है कि सारे हालातों को कैसे टैकल करना है। दिल्ली में जो हाईकमान हैं वो सभी के लिए सुप्रीम हैं। उनके लिए भी और हमारे लिए भी। सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के ट्वीट और बयानबाजी को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि कौन सोशल मीडिया पर क्या बयान दे रहा है। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन के बावजूद इस बार राजस्थान में टूरिस्ट का 18 लाख फुटफॉल बढ़ा है। जबकि अभी पर्यटन सीजन शुरू भी नहीं हुआ। कोविड के बाद लोग राजस्थान घूमने में रुचि दिखा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील का आज ट्रायल रन है। 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस ट्रेन को दिल्ली से शुरू करेंगे।
जनसुनवाई में पानी-बिजली की समस्याएं सबसे ज्यादा

भरतपुर. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया तथा अन्य के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम के सफाई कार्मिकों ने अपनी मांगों के संबंध में राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। इस पर पर्यटन मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को उपयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुराने बिजलीघर के पास रहने वाले अशोक कुमार ने मकान का पट्टा दिलवाने की मांग की। इस पर पर्यटन मंत्री ने सभी पात्रों को नियमानुसार पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। रणजीत नगर निवासी महेश चन्द शर्मा ने अपने मकान के सामने से गुजर रही 11 केवी लाइन को शिफ्ट करवाने, पुराने पोल हटवाने की मांग की, इस पर पर्यटन मंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय के वार्ड 43 में आम रास्ते व सैंता में सरकारी डिस्पेंसरी से अतिक्रमण हटवाने की मांग पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, डीग नगरपालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, कुम्हेर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डीएम (सिटी) रघुनाथ, एडीएम(प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, डीग व कुम्हेर एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e1u1t

Home / Bharatpur / गहलोत सबसे विद्धान, बयानबाजी से नहीं मुझे कोई मतलब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो