
अब पेट व फेफडों की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा जयपुर: डॉ. गर्ग
भरतपुर. आरबीएम चिकित्सालय में अधिक जांच व उपचार की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में एक कदम और आगे बढकर करीब एख करोड रुपए कीमत की गैस्ट्रो एवं ब्रैक्को (फेफडों) की जांच की लगाई गई चार मशीनों का लोकार्पण बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। चिकित्सालय में इन मशीनों के लग जाने के बाद पेट व फेफडों के मरीजों को जांच व उपचार के लिए जयपुर अथवा अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इन मशीनों में कोलोस्कोपी, गैस्ट्रोस्कोपी, ब्रैंक्कोस्कोप व सीबी नॉट मशीन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी माहों में चिकित्सालय में और अधिक जांच मशीनें लगाई जाएंगी। साथ ही गंभीर रोगों के उपचार के लिए सुपर स्पेश्लिस्ट चिकित्साकों की सेवाएं भी शीघ्र शुरू कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि एन्डोस्कोपी मशीन आने के बाद पेट सम्बधित जांचें शुरू हो गई हैं और उपचार के लिए सुपर स्पेश्लिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति भी हो चुकी है । शीघ्र ही नेफ्रोलॉजिस्ट की नियुक्ति भी हो जाएगी। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों का आव्हान किया कि वे सेवा ही धर्म है और सेवा ही कर्म है आधार पर अपना कार्य कर रोगियों का उपचार करें।
इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी, गेस्ट्रो सुपर स्पेश्लिस्ट डॉ. गिरीश धाकड़, चेस्ट एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, कांग्रेस के सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी आदि उपस्थित थे।
‘योजनाओं का लाभ लेने सभी कराएं पंजीयन’
भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के बिलौठी गांव में मंहगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया। साथ ही पंजीयन कराने वाले व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किए और आवासीय पट्टा व स्प्रे मशीनें भी प्रदान की।
Published on:
10 May 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
