
रक्षाबंधन : बसों में रेलमपेल, फिर भी बेबस रहे यात्री
भरतपुर. रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व मंगलवार को ट्रेन व बसों में खूब भीड़ देखने को मिली। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंडों तक यात्रियों की भीड़ के चलते रोडवेड बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए गए। भरतपुर से ज्यादातर यात्री जयपुर के लिए जा रहे हैं और जयपुर से आगरा एवं अलीगढ़ के लिए जा रहे हैं। ऐसे में अतिरिक्त फेरे लगाए गए हैं। अतिरिक्त फेरों के बाद भी यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा।
भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह नागर के अनुसार यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल यहां से जयपुर का ट्रैफिक ज्यादा है। ऐसे में रोजाना चलने वाले बसों के अलावा, जिन मार्गों के कम यात्री हैं उन मार्गों की बसों को कम करते जयपुर के लिए लगाया जा रहा है। दूसरी ओर, जयपुर से अलीगढ़ एवं आगरा के लिए ज्यादा यात्री आ रहे हैं। ऐसे में इन मार्गों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। रक्षाबंधन पर बुधवार को भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगा।
उनका कहना है कि जिस मार्ग के ज्यादा यात्री होंगे, उन्हें गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए यदि अतिरिक्त फेरे लगाने पड़े तो लगाएंगे। यात्रियों की व्यवस्था को देखते हुए सभी मार्गों पर बसों की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को ज्यादातर यात्री जयपुर व जयपुर से अलीगढ़ एवं आगरा के आए हैं। जिन्हें गन्तव्य तक पहुंचाया गया है।
जयपुर के लगाई 15 अतिरिक्त बसें
उन्होंने बताया कि मंगलवार को जयपुर के लिए अतिरिक्त 15 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, धौलपुर के लिए चार व बयाना के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। बुधवार को लोकल ट्रैफिक ज्यादा रहेगा। ऐसे में लोकल क्षेत्र में अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक के अनुसार बसों की व्यवस्था की जा रही है।
महिलाएं नि:शुल्क कर सकेंगी यात्रा
रक्षाबंधन पर मंगलवार देर रात 12 बजे से लेकर बुधवार रात 12 बजे तक महिलाएं रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
Published on:
30 Aug 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
