भरतपुर. हरियाणा के नगीना इलाके में नामजद आरोपी श्रीकांत की पत्नी के साथ मारपीट में गर्भपात के प्रकरण में अब हरियाणा पुलिस जांच करेगी। साथ गोपालगढ़ थाना इलाके में जुनेद व नासिर के अपहरण के बाद मारपीट कर नूंह पुलिस को सौंपे जाने के आरोप को लेकर भी कमेटी गठित की गई है, जो कि निर्धारित समय में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 14 फरवरी की रात्रि को भिवानी जिले के एक गांव में राजस्थान के नासिर व जुनैद निवासी घाटमीका को कुछ लोगों की ओर से जिंदा जलाकर मार देने का मामला सामने आया था। इसमें राजस्थान पुलिस जांच कर रही है। एक कथित आरोपी रिंकु पुत्र बिरजू सैनी जो कि मेवात के फिरोजपुर झिरका का रहने वाला है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी संबंध में जिला नूंह पुलिस पर भी कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। जिनकी पुष्टि व जांच करने के लिए एक पुलिस कमेटी बनाई गई है। इसमें एडिशनल एसपी उषा कुंडू की अध्यक्षता में जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ का वीडियो वायरल…जानिए क्या बोले
दोहरे हत्याकांड की जांच कर रहे गोपालगढ़ एसएचओ रामनरेश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसएचओ की ओर से कहा जा रहा है कि मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वीडियो में थाना अधिकारी ने बताया कि मोनू मानेसर की अब तक कहीं कोई लोकेशन नहीं आ रही है। इस घटनाक्रम में मोनू राणा, अनिल मुरथल और विकास आर्य इसके अंदर मुख्य है। क्योंकि जिंद की टीम अलग है और फिरोजपुर की टीम अलग है। यह दोनों टीम अलग-अलग है। यह लड़का मोनू मानेसर की टीम का है। इसे गिरफ्तार किया गया है। इसकी गलती यह है कि इसकी लोकेशन आई है। यह नौगांव आया था। रिमांड के दौरान इससे पूछताछ की जा रही है और इन्वेस्टिगेशन करेंगे। यह झूठ भी बोल सकता है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जिसने इसके मोबाइल पर मैसेज किया वह कोई अलग से आदमी है। उसने उसी गाड़ी का नंबर भेजा है। जिस बोलेरो गाड़ी में जलाया गया है और इसके नंबर पर मैसेज भेजा है। रिंकू सैनी के नंबर पर मैसेज आया है और वह ऑन रिकॉर्ड है उसे छिपाया नहीं जा सकता।