भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत भदौरिया सोमवार को भरतपुर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में ऐसा नहीं होगा। हम इसलिए सोच रहे हैं कि सबसे ज्यादा जाट मतदाता होने के बावजूद भी भरतपुर शहर विधानसभा सीट से किसी जाट को बीजेपी ने टिकट अभी तक क्यों नहीं दिया, ऐसा बीच में कौन व्यक्ति था, जिसने जाट को टिकट नहीं देने दिया। उन्होंने कहा कि जो पुरानी चीज है उनको खत्म कर दिया जाएगा। जिले की सभी सात विधानसभा सीटों को भाजपा जीत कर दिखाएगी। पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं जमीन से जुड़े हुए लोगों को भाजपा की ओर से टिकट दिया जाएगा। हाईवे स्थित होटल उदय विलास में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन इंद्रजीत सिंह भदोरिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम किया गया। भाजपा नेता उदय सिंह के नेतृत्व में धोबी समाज के युवा नेता इंजीनियर नितिन कुमार के साथ 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता भदोरिया को भरतपुर विधानसभा के मतदाताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मांग करते हुए कहा कि भरतपुर विधानसभा सीट पर जाट मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है, परंतु पार्टी की ओर से हर बार जाट प्रत्याशी को नजरअंदाज किया जाता है। इस बार पार्टी का टिकट जाट प्रत्याशी को दी जानी चाहिए। संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुंवर सिंह ततामढ़ ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत सहायक कमांडेंट ओमवीर सिंह, लघु उद्योग भारती जिला संयोजक सुनील प्रधान, गौरव कुमार, ध्रुव भदौरिया, सुरेंद्र पाल, बिसन यादव, ओमी सिंह, चिकसाना मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ठेई, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र सिंह, शिव कुमार, विनोद कुमार पुष्पवाटिका, पुखराज आदि उपस्थित थे।
पहलवानों के धरने पर भी रखी बात
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवान को पुलिस हिरासत में लेने के मामले पर कहा कि पहले भी यह पहलवान धरने पर बैठे थे। तब मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी एक जांच कमेटी बैठाई थी, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही यह महिला पहलवान दोबारा धरने पर बैठ गए। धरने पर वह लोग भी देखे जा रहे हैं जो किसान आंदोलन में थे। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार तो पहले ही कह चुके हैं कि हम पहलवानों के साथ हैं।