19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाई उड़द की दाल,6 बीमार

गांव हाडौली में दूषित दाल खाने से छह जने बीमार हो गए। इनमें एक परिवार के चार सदस्यों के अलावा दो रिश्तेदार भी हैं। बीमारों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh Kumar Khandelwal

Mar 25, 2017

गांव हाडौली में दूषित दाल खाने से छह जने बीमार हो गए। इनमें एक परिवार के चार सदस्यों के अलावा दो रिश्तेदार भी हैं। बीमारों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीण अभिताभ के घर शुक्रवार को उड़द की दाल बनाई। शाम को अभिताभ (35) पुत्र मोतीराम, उसकी पत्नी सुनीता (30), पुत्री भावना (12), पुत्र लवकुश (5), अनीता (40) पत्नी नरेन्द्र निवासी भाडौर, डालचंद (25) पुत्र गंगाराम निवासी धनवाड़ा ने शुक्रवार शाम को उड़द की दाल के साथ खाना खाकर सो गए। रात में उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। शनिवार सुबह इन्हें उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना पर उच्चैन अस्पताल से चिकित्सा टीम ने गांव पहुंची। डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि पीडि़त के घर उनकी नवासी मिली। उसने बताया कि सभी को इलाज के लिए भरतपुर ले गए हैं। बालिका ने बताया कि उसने दाल नहीं खाई थी। चिकित्सा टीम ने दाल के नमूने लेना चाहा, लेकिन बालिका ने बताया कि दाल को फेंक दिया है।

टीम ने घर में रखी सूखी दाल का नमूना लिया। चिकित्सा टीम में आयुष चिकित्सक वरुण कुमार, जयशिव दुबे मेलनर्स, एएनएम सरिता मीणा, एलटी अशोक कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें

image