18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन….’

खाटू श्याम बाबा ने किया नगर भ्रमण  

2 min read
Google source verification
‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन....’

‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन....’

भरतपुर. ‘हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन...., कान्हा बरसाने में आय जइयो बुलाई गई राधा प्यारी..., भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया..’ जैसे भजनों पर नाचते-गाते चल रहे भक्तों के चलते माहौल भक्तिमय बना हुआ था। अवसर था श्याम बाबा भव्य दरबार के साथ नगर भ्रमण का।
श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति की ओर से गांधी पार्क स्थित दानी श्री श्याम मंदिर में फाग महोत्सव के तहत गुरुवार को खाटू श्याम को नगर भ्रमण कराया गया।
शहर के राजा मानसिंह सर्कल स्थित कला मंदिर से भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ गुरुवार को चार घुड़सवारों की अगुवाई में हुआ। इसके पीछे शेर के साथ माताकी झांकी, नरसिंह भगवान की झांकी, भोलेनाथ, भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और खाटूश्याम की झांकियों से सजे वाहन चल रहे थे। बीच-बीच में बाबा श्याम के भजनों पर भक्त नाचते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। शहर कला मंदिर से होते हुई यात्रा मथुरा गेट, लक्ष्मण मंदिर व कोतवाली होते हुए गांधी पार्क स्थित श्याम मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा को देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में मंदिर महंत रोहित मुनि, जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल, सीताराम गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, गिरधारी तिवारी, अनुराग गर्ग एवं विकास सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
किया स्वागत
भरतपुर. श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति के तत्वावधान में शहर में निकली बाबा श्याम की शोभायात्रा का व्यापार महासंघ के तत्वावधान में पुष्प वर्षा कर, जलपान से भक्तों का जोरदार स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर बाबा को पुष्पहार, पटका भेंटकर आरती उतारी। इस मौके पर महामंत्री सीए अतुल मित्तल, मोहन मित्तल, विष्णु लोहिया, कृष्ण कुमार शर्मा, सुन्दर लाल पेशवानी, अनिल मित्तल, दिलीप खंडेलवाल, मुकेश बूरे वाले, अंसार, सियाराम चौधरी, अशोक अरोडा, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।